फोटो: NDTV
भारत लॉन्च हुई Oppo Reno 7 सीरीज, इस दिन खरीद सकते हैं आप
Oppo ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Oppo Reno7 भारत मे लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में Oppo Reno7 और Reno7 Pro स्मार्टफोन दिए गए हैं। Reno7 मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 और Reno7 Pro मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 मैक्स प्रोसेसर पर चलता है। Reno7 में 64MP और Reno7 Pro 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Reno7 की शुरुआती कीमत 28,999 और Reno7 Pro की 38,999 रुपए रखी गई है। जिसे फरवरी 17 से खरीदा जा सकेगा।
Tags: Oppo, oppo reno 7 series, 50 MP Camera, 64mp camera
Courtesy: Zee News
फोटो: Smartprix
जल्द भारत मे लॉन्च होगा Realme 9 और 9 Pro स्मार्टफोन
Realme भारत में जल्द ही Realme 9 और 9 Pro लॉन्च करने वाला है। इसकी पुष्टि Realme के वाईस प्रेसिडेंट माधव सेठ ने की है। यह स्मार्टफोन 5G के साथ लॉन्च होगा। इसकी कीमत 15,000 रुपये से ज़्यादा होगी। इसमें 6.59 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें स्नैपड्रैगन 695, 5G प्रोसेसर दिया जाएगा। इसमें 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं 5000 mah की बड़ी बैटरी दी… read-more
Tags: Realme, Realme 9, Realme 9 pro, 64mp camera
Courtesy: NDTV Hindi
फोटो: NDTV
अक्टूबर 13 को लॉन्च होगा Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन
Realme अक्टूबर 13 को अपना नया स्मार्टफोन Realme GT Neo2 लॉन्च करने वाला है। यह स्मार्टफोन 6.62-इंच के FullHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट को स्पोर्ट करेगा। इसके साथ इसमें स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसमें 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा देखने को मिलेगा। इसमें 5000mah की बैटरी दी गई है जो 65 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Tags: realme gt neo2, Realme, 64mp camera, fast charging
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: GSMArena.com
भारत मे जल्द लॉन्च हो सकता है Realme GT Neo2
Realme भारत मे अपना नया स्मार्टफोन Realme GT Neo2 लॉन्च करने वाला है। इस फोन से जुड़ी कुछ जानकारियाँ सामने आई हैं। यह Realme का सबसे हल्का और पतला स्मार्टफोन होगा। इसमें 6.62-इंच का फुलHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz का रिफ्रेश रेट देगा। यह 64MP के ट्रिपल रियर कैमरा और 16MP के सेल्फी कैमरे के साथ आ सकता है। फोन में 5000mah की बैटरी दी जाएगी। हालांकि कंपनी ने अभी इसको लेकर कुछ खुलासा नहीं किया है।
Tags: Realme, realme gt neo2, 64mp camera, 5000mah battary
Courtesy: Zee News Hindi