फ़ोटो: 91 mobile
भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ Realme GT Neo 3T, जानिए कीमत व फीचर्स
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रीयल मी ने अपना नया स्मार्टफोन Realme GT Neo 3T भारतीय बाजार में उतार दिया है व इसके पहली सेल के साथ 7000 रुपए की छूट भी दी जा रही है। यह फोन में 6.62-inch का फुल एचडी+ E4 AMOLED डिस्प्ले, स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, 1300 Nits की ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। खास फीचर्स के साथ इसकी कीमत 30,000 से लेकर 34,000 के बीच रखी गई है।
Tags: Realme, Smartphones, new launch, India
Courtesy: Aajtak
फोटो: The Economic Times
रियलमी का GT Neo 3 का Thor: Love And Thunder एडिशन लॉन्च
रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन Realme GT Neo 3 का Thor: Love And Thunder एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 42,999 रुपये में खरीद सकते हैं। हैंडसेट नाइट्रो ब्लू कलर में आता है। इसमें 6.7-inch AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर, डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी जो 150W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन को आप 17 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं।
Tags: Realme, edition, Gt neo 3, Thor
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: TOI
Realme ने आज भारत में नया बजट स्मार्टफोन Realme C30 किया लॉन्च
Realme ने आज भारत में नया बजट स्मार्टफोन Realme C30 लॉन्च कर दिया है। Realme C30 भारत में पहले ही लॉन्च किए जा चुके Redmi 9A, Infinix Smart 5, Realme C11 2021 को कड़ी टक्कर देने वाला है। realme C30 में Unisoc T612 प्रोसेसर के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। Realme C30 के 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,499 रुपये है वहीं 3 जीबी की कीमत 8299 रुपये है।
Tags: Realme, C30, Launch, India, Unisoc
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Fonearena
Realme ने नार्जो 50 प्रो 5जी की सेल आज से शुरू, दो कलर वैरिएंट में मौजूद
Realme India ने आज जून 10 को रियलमी नार्जो 50 प्रो 5जी के सेल की शुरुआत कर दी है। अमेजन और रियलमी के ऑनलाइन स्टोर्स से आप इस फोन को आसानी से खरीद सकते हैं। सेल शुरू होने के साथ इस स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। यह फोन भारतीय बाजार में दो कलर ऑप्शंस Hyper Blue और Hyper Black में उपलब्ध हैं। दोनों फोन के वेरिएंट्स को यूजर्स 19,999 रुपये और 21,999 रुपये में खरीद सकेंगे।
Tags: Realme India, Amazon, Realme, Smartphone
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: 91Mobile
Realme ने GT Neo 3T स्मार्टफोन को किया लॉन्च, 80W फ़ास्ट चार्जर को करता है सपोर्ट
रियलमी ने नए Realme GT Neo 3T स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, ओलेड डिस्प्ले और 80 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ उतारा गया है। फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गयी है। फोन की शुरुआती कीमत 39000 रुपये है।
Tags: Realme, GT, NEO, 3T, Smartphone, Snapdragon
Courtesy: News18
फ़ोटो: mysmartprice
Realme ने GT Neo 3T स्मार्टफोन का टीजर किया जारी, दमदार फीचर्स से लैस
Realme GT Neo 3T के स्पेसिफिकेशन लॉन्चिंग से पहले ही सामने आ चुके हैं। कंपनी ने इस फोन का टीजर भी लांच कर दिया है। आपको बता दें कि Realme इस दमदार स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है। Realme GT Neo 3T में मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 5G SoC ऑफर किया जाएगा। ये प्रोसेसर LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ होगा। GT Neo 3 में Sony IMX766 मुख्य सेंसर होगा।
Tags: Realme, GT, NEO, MediaTek
Courtesy: News18
फ़ोटो: Yugatech
रियलमी ने अपने PadX टैबलेट को किया चीन में लॉन्च, जल्द आएगी भारतीय बाजारों में
रियलमी आज अपना नया टैबलेट लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम रियलमी पैड एक्स होगा। हाल ही इस टैबलेट को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड का सर्टिफिकेशन मिला है। इसमें 90hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। इस टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। रियलमी पैड एक्स में 8340 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33W के फास्ट चार्जिंग के साथ आया है।
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: Moneycontrol
Realme ने Narzo 50 और Narzo 50 pro 5g को किया लांच
रियलमी इंडिया ने भारत में नारजो सीरीज के दो नए फोन लॉन्च किए हैं जिनमें Realme Narzo 50 Pro 5G और Narzo 50 5G शामिल हैं। दोनों फोन में मीडियाटेक Dimensity का प्रोसेसर और 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है। Realme Narzo 50 5G के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये और 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है।
Tags: Realme, Narzo, 5G, Smartphone
Courtesy: Navbharat Times
फ़ोटो: Smartprix
Realme Narzo 50 5G की लांचिंग डेट आई सामने, मई 18 को होगा पेश
Realme की सबसे बेहतरीन और किफायती Realme Narzo 50 5G सीरीज की लॉन्च डेट का ऐलान हो गया है। कंपनी इस सीरीज के तहत दो बेहतरीन स्मार्टफोन पेश करेगी। जिनमें Narzo 50 5G और Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफोन शामिल हैं। दोनों ही फोन के लॉन्च को लेकर कंपनी ने ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Amazon और ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी साफ कर दी है। भारत में यह दोनों फोन मई 18 को पेश होंगे।
Tags: Launch, Realme, Narzo, 5G
Courtesy: Jagran
फोटो: Mint
रियल मी ने लॉन्च किए सस्ते फ्रिज, बिजली के बिल में आएगी कमी
रियल मी ने भारत में सिंगल और डबल डोर फ्रीज की रेंज भारत में लॉन्च की है। दोनों तरह के फ्रीज में मल्टीपल स्टोरेज वैरिएंट्स उपलब्ध हैं। सिंगल डोर वेरिएंट में 195 लीटर और 215 लीटर साइज आए हैं। वहीं डबल डोर फ्रीज में 260 लीटर, 280 लीटर, 308 लीटर और 338 लीटर के ऑप्शंस मौजूद हैं। ये फ्रीज मार्केट में ग्राहकों के लिए यूनिग्लास और प्रीमियम फिनिश में उपलब्ध होंगे।
Tags: Realme, Realme Products, mini-refrigerator
Courtesy: AajTak News