Oxford Dictionary

फोटो: The Economic Times

'वर्ड ऑफ़ द ईयर' के तौर पर ऑक्सफॉर्ड डिक्शनरी में शामिल हुआ 'आत्मनिर्भरता' शब्द

ऑक्सफॉर्ड डिक्शनरी ने अपने हिंदी शब्दों में एक नया शब्द 'आत्‍मनिर्भरता' को 'वर्ड ऑफ़ द ईयर' के तौर पर जोड़ लिया है। इस शब्द को डिक्शनरी में शामिल करने का फैसला लैंग्‍वेज एक्‍सपर्ट कृतिका अग्रवाल, पूनम निगम सहाय और इमोगन फोक्‍सेल ने लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस शब्द का ज़िक्र सबसे पहली बार वर्ष 2020 के मई महीने में किया था। उस समय उन्होंने देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का ज़िक्र किया था। 

मंगल, 02 फ़रवरी 2021 - 03:23 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Oxford Dictionary, Oxford Word Of The Year, PM Narendra Modi, Aatmanirbharta

Courtesy: Jagran News