फोटो: Amazon
लाइफ नोट 3 ईयरबड्स हुए लॉन्च, 35 घंटे मिलेगी बैटरी लाइफ
भारत में साउंडकोर के लाइफ नोट 3 ईयरबड्स लॉन्च हुए है, जो 35 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आते है। ये हेडसेट नॉइज कैंलसिंग ईयरबड्स गेमिंग मोड और एर्गोनॉमिक डिजाइन के साथ आते है। ये कॉल पर्फॉर्मेंस को बेहतर बनाने में सक्षम है। ये आसानी से प्ले मोड में भी शिफ्ट हो सकते है। इन ईयबड्स की 18 महीने की वारंटी है, जो ब्लैक शेड में आते है। ये कस्टम 11mm कंपोजिट ड्राइवरों से थंपिंग साउंड पैदा करता है।
Tags: Earbuds, Wireless earbuds, accessories
Courtesy: Hindustan
फोटो: Design Car Rental
महिंद्रा ने लॉन्च की बोलेरो एक्सेसरीज पैकेज
महिंद्रा ने अपनी अपडेटेड बोलेरो के लिए जेन्युइन एक्सेसरीज पैकेज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने इस पैकेज में ग्रिल, हेडलाइट, फ्रंट और रियर बम्पर, अलॉय व्हील्स, रूफ रेल, फॉक्स स्किड प्लेट, फॉक्स वुडेन इन्सर्ट जैसे एक्सेसरीज को शामिल किया है। इस एक्सेसरीज पैकेज की कीमत 1,04,800 रुपये रखी गई है। बता दें, कंपनी ने नई बोलेरो में 1.5लीटर का डीजल इंजन लगाया है और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए हैं।
Tags: Mahindra, bolero, accessories, Automobile
Courtesy: Drives Parks News
फोटो: Pinterest
लड़कियों के लुक को करे कम्पलीट, ये ट्रेडिंग हेयर पिन्स
किसी भी अवसर पर एक अच्छा हेयरस्टाइल आपके लुक को पूरी तरह बदल देता है। इसको और भी खूबसूरत, अलग बनाने के लिए मार्केट में अलग-अलग तरह के हेयर एसेसरीज आ गये है, जिसकी मदद से सिंपल हेयरस्टाइल भी स्टाइलिश नजर आएगा। जिनमें इन दिनों लड़कियों के बीच 'स्टार पिन' को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं 'जूड़ा पिन' ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसके साथ ही रेड, व्हाइट फ्लावर हेयर पिंस भी काफी ट्रेंड में हैं।
Tags: Hair Style, Hair Pins, fashion, accessories
Courtesy: HARIBHOOMI NEWS