फोटो: News On Air
वायु प्रदूषण पर आज से लागू होगी केंद्र की कार्य योजना: दिल्ली
दिल्ली में वायु प्रदूषण रोकने के लिए केंद्र की कार्य योजना आज से लागू होगी। नए बदलावों में अधिक उम्र वाले वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध और एक्यूआई 200 के पार होने पर भोजनालयों, रेस्तरां और होटलों में कोयले और जलाऊ लकड़ी के उपयोग पर प्रतिबंध शामिल है। यदि एक्यूआई 400 पार करता है तो दिल्ली और गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बौद्ध नगर में बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल चार पहिया वाहनों पर तुरंत प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
Tags: delhi ncr, Pollution, centre graded response, action plan
Courtesy: India TV News
फोटो: Navbharat Times
दिल्ली सरकार सर्दियों में वायु प्रदूषण से लड़ने के लिए सितंबर में शुरू करेगी 15 सूत्री कार्य योजना: मंत्री
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने अगस्त 25 जानकारी देते हुए बताया कि शहर सरकार सर्दियों में वायु प्रदूषण से लड़ने के लिए सितंबर में 15 सूत्री कार्य योजना शुरू करेगी। यह योजना पराली प्रबंधन, धूल प्रदूषण, वाहनों से निकलने वाले उत्सर्जन, खुले में कचरा जलाने, औद्योगिक प्रदूषण, हरित युद्ध कक्ष और हरित दिल्ली अनुप्रयोग, प्रदूषण हॉटस्पॉट, वास्तविक समय विभाजन अध्ययन, स्मॉग टॉवर, ई-कचरा पार्क,… read-more
Tags: action plan, fight air pollution, Winter, Gopal Rai, Delhi Government
Courtesy: ABP Live