Punjab Goverment

फोटो: Punjab Kesari

पंजाब सरकार कर रही है नशीली दवाओं के इस्तेमाल को अपराध की श्रेणी से बाहर करने पर विचार

मंत्री बलबीर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार नशीली दवाओं के उपयोग को "अपराधीकरण" करने पर विचार कर रही है ताकि थोड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ पकड़े गए नशेड़ियों को जेलों की जगह नशा मुक्ति केंद्रों में भेजा जाए। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह ने हालांकि स्पष्ट किया कि इसका मतलब यह नहीं है कि दवाओं को वैध कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों और तस्करों से सख्ती से निपटा जाएगा।

गुरु, 22 जून 2023 - 10:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Punjab Govt, Decriminalise, drug, Minister, addicts, narcotics

Courtesy: India TV

Online Game

फोटो: The Newyork Times

गेम खेलने की लत के चलते पर्याप्त नींद ना लेने की वजह से हुई युवक की मौत

ऑनलाइन गेम के एडिक्शन की वजह से थाईलैंड में 18 साल के लड़के की मौत हो गई है। इस घटना के संबंध में पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक दिन-रात गेम खेलने और पर्याप्त नींद न ले पानेे से दिल का दौरा पड़ने के कारण लड़के की मौत हुई है। लड़के के माता- पिता के मुताबिक उन्हें उसके पूरा दिन गेेेम खेलने की आदत का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था।

शनि, 28 अगस्त 2021 - 08:15 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Thailand, Online Games, addicts, teenagers

Courtesy: News18 Hindi

Side effects of Tea and coffee

फ़ोटो: NDTV

चाय और कॉफ़ी का अधिक सेवन पहुंचा सकता है सेहत को नुक्सान

चाय और कॉफी में भरपूर मात्रा में कैफीन मौजूद होता है। यह एक ऐसा पदार्थ जो आपके मूड, मेटाबॉलिज्म, मानसिक और शारीरिक प्रदर्शन को बढ़ा सकता है। अध्ययनों के अनुसार कम मात्रा में इनका सेवन करने से यह सेहत को नुकसान नहीं पहुंचाते है। लेकिन अगर आप अधिक मात्रा में इनका सेवन करते हैं तो इससे इससे चिंता और घबराहट, सोने में दिक्कत, पाचन सम्बंधित समस्याए, हाई ब्लड प्रेशर के साथ  इसकी लत भी लग सकती है।

रवि, 20 जून 2021 - 07:45 PM / by अजहर फारूक

Tags: tea, Coffee, Caffeine, addicts

Courtesy: Ndtv Hindi News