फ़ोटो: Ndtv
भारत और अफ्रीकी देश मिलकर करेंगे आतंकवाद का सामना : एस जयशंकर
इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स द्वारा आजोयित एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अफ्रीकी देश और भारत के लिए आतंकवाद, ड्रग्स और कई अन्य ऐसी समस्याएं हैं जो कि कॉमन हैं और मिलकर इनका सामना करना होगा। वहीं, उन्होंने डिफेंस इंस्टिट्यूशन के लिए नाइजीरिया, इथियोपिया, तंजानिया के साथ समझौते का प्रस्ताव भी रखा है।
Tags: Dr S Jaishankar, African countries, Terrorism
Courtesy: Live hindustan