angnipath scheme

फोटो: The Sentinel Assam

अग्निपथ योजना पर मचे बवाल के बीच तीनों सेना प्रमुखों से मुलाकात करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

अग्निपथ योजना को लेकर उठे बवाल के बीच अब जून 21 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीनों सेनाओं के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे। इसी बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने भी जून 24 को बंद बुलाया है। बता दें कि छात्रों द्वारा जून 19 को बुलाए गए बंद का अधिक असर दिल्ली व एनसीआर में देखने को मिला। यहां लोगों को घंटों तक जाम से जूझना पड़ा।

मंगल, 21 जून 2022 - 09:40 AM / by रितिका

Tags: agnipath bharti yojana, Agnipath Scheme, Agnipath Protest, PM Modi

Courtesy: AajTak News

Massive Traffic Jam In Delhi

फोटो: The Netizen News

अग्निपथ विरोध : दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भीषण जाम

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर आज अग्निपथ योजना के खिलाफ भारत बंद के आह्वान और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा राहुल गांधी की ग्रिलिंग के खिलाफ कांग्रेस के विरोध के बाद भारी ट्रैफिक जाम देखा गया। ऐसा ही नजारा दिल्ली-नोएडा, दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर पर भी देखने को मिला। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर सरहौल के पास भारी ट्रैफिक देखा गया। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजधानी में… read-more

सोम, 20 जून 2022 - 12:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Agnipath Protest, massive traffic jam, Delhi, Expressway

Courtesy: Live Hindustan

Agnipath Protest

फोटो: Zee5

अग्निपथ योजना के विरोध के बीच 491 ट्रेन सेवाएं प्रभावित

सशस्त्र बलों में नई भर्ती योजना के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में चल रहे आंदोलन के कारण पूरे देश में कुल 491 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। 229 मेल एक्सप्रेस और 254 पैसेंजर ट्रेनें रद्द हैं, जबकि आठ मेल एक्सप्रेस आंशिक रूप से रद्द की गई हैं। परिचालन कारणों से, पंजाब से मुंबई जाने वाली ट्रेन के साथ दिल्ली और गाजियाबाद के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर समाप्त 31 ट्रेनें 20 जून को रद्द रहेंगी।… read-more

सोम, 20 जून 2022 - 09:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Agnipath Protest, train services, Cancelled

Courtesy: Jagran News

agnipath

फोटो: The Indian Express

अग्निपथ हिंसा में शामिल नहीं होने वाले युवाओं को देना होगा शपथ पत्र

अग्निपथ योजना में अब सिर्फ वही युवा हिस्सा ले सकेंगे या आवेदन कर पाएंगे जिन्होंने देश भर में फैले किसी भी हिंसक विरोध या आगजनी की घटना का हिस्सा नहीं लिया है। इस संबंध में युवाओं को शपथ पत्र देना होगा। इस संबंध में लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि अनुशासन सशस्त्र बलों की बुनियाद है। किसी उम्मीदवार के खिलाफ अगर प्राथमिकी दर्ज है तो वो इस योजना का हिस्सा नहीं बनेगा।

रवि, 19 जून 2022 - 05:00 PM / by रितिका

Tags: agnipath, agnipath bharti yojana, Agnipath Scheme, Agnipath Protest

Courtesy: NDTV News