Monkeypox

फोटो: Zee News

मंकीपॉक्स से पीड़ित सहयात्री से नहीं बीमारी का खतरा

मंकीपॉक्स वायरस को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। अगर हवाई यात्रा के दौरान कोई सहयात्री इस समस्या से पीड़ित है तो उसका असर अन्य यात्रियों पर नहीं पड़ेगा यानी सहयात्री खतरे से सुरक्षित है। हालांकि इसका अर्थ ये नहीं कि सावधानी ना बरती जाए। विशेषज्ञों का कहना है कि ये संक्रमण त्वचा से त्वचा, मुंह से मुंह और यौन संबंध बनाने से फैलता है। ये किसी संक्रमित व्यक्ति के घावों के संपर्क में आने से भी फैल सकता है।

गुरु, 04 अगस्त 2022 - 09:14 AM / by रितिका

Tags: Monkeypox, Monkeypox virus, Air Travel, air plane passengers

Courtesy: news 18