Apple-Airdrop

फोटो: Peta Pixel

Apple के एयरड्रॉप यूजर्स को सावधान रहने की जरूरत

एपल के एयरड्रॉप में आये नए बग से यूजर्स को सावधान रहने की जरूरत है, क्योकि बग के माध्यम से हैकर्स को जरूरी सूचनाएं चुराने में मदद मिल सकती है। इससे हैकर्स यूजर्स की जरूरी सूचनाएं जैसे फोन नंबर और ईमेल आदि चुराकर दुरुपयोग कर सकते हैं। हैकर्स सूचनाएं चोरी करने के लिए वाई-फाई एक्सेस रखने वाली डिवाइस जो आईओएस डिवाइस शेयरिंग मॉड पर है इन सूचनाओं को प्रयोग कर आपकी फोनबुक तक आराम से पहुंच सकते हैं ।

रवि, 25 अप्रैल 2021 - 05:14 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Apple, AirDrop, bugs, apple users

Courtesy: Zee News