फोटो: Pinkvilla
अनीता हसनंदानी ने किया अभिनय की दुनिया से सन्यास लेने का एलान
अभिनेत्री अनीता हसनंदानी ने अभिनय की दुनिया से सन्यास लेने का फैसला लिया है। हाल ही में अनीता ने बेटे आरव रेड्डी को जन्म दिया है। एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान अनीता ने बताया, ''मैंने तय किया था कि जब भी मेरा बच्चा होगा तो मैं इंडस्ट्री और अपने काम को छोड़ दूंगी।" बता दें कई मशहूर शोज़ में काम करने के साथ अनीता एकता कपूर के धारावाहिक नागिन में भी नज़र आ चुकी हैं।
Tags: ANITA hassanandani, telivision, acting
Courtesy: Newstrack Live
फोटो: DNA
टीवी अभिनेत्री अनीता हसनंदानी के घर गूंजी नन्हे मेहमान की किलकारियां
मशहूर टीवी अभिनेत्री अनीता हसनंदानी ने फरवरी 9 को एक बेटे को जन्म दिया है। इस बात की खबर अनीता के पति रोहित हसनंदानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोगों के साथ साझा की है। इस खुशखबरी के मिलने के बाद अनीता हसनंदानी के सभी फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाईयां दे रहे हैं। अनीता के पति रोहित ने इंस्टाग्राम पर अपनी और अनीता की एक तस्वीर साझा करके उसके कैप्शन में लिखा ,' लड़का हुआ है'। अनिता टेलीविजन के कई मशहूर धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं।
Tags: ANITA hassanandani, pregnency, Baby Boy
Courtesy: Panajab Kesari