Bigg Boss 15

फोटो: Indian Express

पहले छह हफ्तों के लिए वूट पर स्ट्रीम होगा बिग बॉस 15

बिग बॉस सीजन 15 पहले छह हफ्तों के लिए वूट पर स्ट्रीम किया जायेगा, इसके बाद ये टेलीविजन की तरफ अपना रुख करेगा। शो के नए सीजन को बिग बॉस ओटीटी कहा जाएगा, जहां निर्माता एक नया प्रारूप 'जनता फैक्टर' पेश करेंगे। यहाँ दर्शक प्रतियोगियों के ठहरने, कार्यों और बाहर निकलने की प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं। बिग बॉस सीजन 4 की विजेता श्वेता तिवारी ने कहा कि वह शो के नए प्रारूप को लेकर उत्साहित हैं।

शुक्र, 09 जुलाई 2021 - 02:45 PM / by सपना सिन्हा

Tags: big boss 15, voot, telivision

Courtesy: India TV

Anita Hassnandai

फोटो: Pinkvilla

अनीता हसनंदानी ने किया अभिनय की दुनिया से सन्यास लेने का एलान

अभिनेत्री अनीता हसनंदानी ने अभिनय की दुनिया से सन्यास लेने का फैसला लिया है। हाल ही में अनीता ने बेटे आरव रेड्डी को जन्म दिया है। एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान अनीता ने बताया, ''मैंने तय किया था कि जब भी मेरा बच्चा होगा तो मैं इंडस्ट्री और अपने काम को छोड़ दूंगी।"  बता दें कई मशहूर शोज़ में काम करने के साथ अनीता एकता कपूर के धारावाहिक नागिन में भी नज़र आ चुकी हैं।

शनि, 12 जून 2021 - 12:15 PM / by सपना सिन्हा

Tags: ANITA hassanandani, telivision, acting

Courtesy: Newstrack Live