Neem Face Pack

फोटो: Zee News

स्किन के लिए बेहद लाभकारी है नीम का फेस पैक

नीम का इस्तेमाल सदियों से सौंदर्य उत्पादों में किया जाता रहा है। नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीसेप्टिक और एंटी-फंगल गुण होते हैं। नीम का इस्तेमाल आमतौर पर मुंहासों के इलाज के लिए किया जाता है। इसमें ऐसे एजेंट होते हैं जो मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारते हैं। नीम का फेस पैक त्वचा को निखारने में मदद कर सकता है। काले धब्बे, रेडनेस, झुर्रियों को कम कर सकता है। ये त्वचा को स्वस्थ, बेदाग़ रख सकता है।

मंगल, 15 फ़रवरी 2022 - 04:01 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: neem leaves, anti aging face pack, skincare

Courtesy: India TV

Turmeric

फोटोः Stylecraze

चेहरे पर निखार लाने के लिए लगाएं होममेड एंटी एजिंग फेसपैक

अगर आप अपने चेहरे पर निखार लाना चाहती हैं तो होममेड एंटी एजिंग फेसपैक का इस्तेमाल करें। होममेड फेसपैक बनाने के लिए आधा चम्मच हल्दी में एक चम्मच शहद और थोड़ा सा दूध मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद अपने चेहरे को नार्मल पानी से धो लें। हल्दी में औषधीय गुण पाए जाते हैं जो स्किन से जुडी समस्याओं को दूर करते हैं, शहद त्वचा में नेचुरल ग्लो लाता है। कच्चे दूध के उपयोग से स्किन हेल्दी रहती है।

सोम, 01 नवंबर 2021 - 11:25 AM / by Surbhi Shaw

Tags: Beauty Tips, skin care tips, anti aging face pack, haldi, Lifestyle news

Courtesy: indiatv.in