फोटो: Navbharat Times
पुलिस ने कुलगाम में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, छह गिरफ्तार: जम्मू-कश्मीर
सुरक्षा बलों ने आज छह लोगों की गिरफ्तारी के साथ जैश-ए-मोहम्मद मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। खबरों के मुताबिक, कुलगाम पुलिस और 9 राष्ट्रीय राइफल्स ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया और जैश के छह आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान शाहिद अहमद पद्दर, उबैद अहमद इटू, दानिश अहमद डार, नवाज अहमद गनीर,… read-more
Tags: jaish e mohammed, module busted, kulgam, Arms and Ammunition
Courtesy: Prabhat Khabar
फोटो: Khabar
संस्था ने लिखा पुलिस को पत्र, सलमान खान को हथियार लाइसेंस ना देने की मांग
"संघर्ष" नाम की संस्था ने सलमान खान को हथियार का लाइसेंस ना दिए जानें की मांग की है। संस्था ने इस मामले में मुंबई पुलिस को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया कि सलमान खान का हिट एंड रन मामले में आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। ऐसे में उन्हें लाइसेंस नहीं मिलना चाहिए। जानकारी थी कि धमकी भरा पत्र मिलने के बाद सलमान खान में हथियार के लिए आवेदन किया है।
Tags: Salman Khan, Arms and Ammunition, Mumbai Police
Courtesy: news 18