फोटो: News18
श्रीलंका के आर्मी चीफ ने जनता से की शांति बनाए रखने की अपील
श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका सेना के प्रमुख जनरल शैवेंद्र सिल्वा ने जनता से अपील की है कि वो शांति बनाए रखे। सेना प्रमुख ने कहा कि राजनीतिक संकट का समाधान शांति से संभव है। उन्होंने कहा कि देश में शांति बनाने के लिए सशस्त्र बलों और पुलिस से समर्थन की मांग की गई है। बता दें कि श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने पद छोड़ने का ऐलान भी कर दिया है।
Tags: Srilanka, Srilana crisis, Srilanka army, Army Chief
Courtesy: Zee News
फोटो: ATN News
चीन के साथ हुई तनातनी के बीच थल सेना प्रमुख ने किया एलएसी का दौरा
चीन के साथ हुई तनातनी के बीच थलसेना प्रमुख जनरल मनोड पांडे हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के दौरे पर है। जून 11 को उन्होंने हिमाचल प्रदेश से सटी एलएसी का दौरा करते हुए फॉर्वर्ड पोस्ट पर ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बॉर्डर एरिया में इंफ्रास्ट्रक्टर डेवलपमेंट की समीक्षा भी की। सेना ने पूर्वी लद्दाख में चीन की सेना की कार्रवाई को देखते हुए एमएसी पर फॉर्मेशन में बदलाव करते हुए हिमाचल और उत्तराखंड को सेंट्रल सेक्टर का हिस्सा बनाया है।
Tags: Indian Army Chief, Army Chief, Indian Army soldiers, LAC
Courtesy: ABP Live
फोटो: Hindustan News Hub
सेना के चीफ बने लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे
भारतीय थल सेना की कमान अब लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे संभालेंगे। अभी वो सेना में वाइस चीफ ऑफ आर्मी हैं। भारतीय सेना की कमान संभालने वाले जनरल मनोज पांडे पहले इंजीनियर हैं। जनरल मनोज ईस्टर्न कमांड के कमांडिंग ऑफिसर रह चुके हैं। उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल भी मिल चुका है। वो जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर 117 इंजीनियर रेजिमेंट की अगुआई भी कर चुके हैं।
Tags: Indian Army Chief, Army Chief, indian army chief general
Courtesy: ABP Live
फोटो: Granthsthala News
भारत और नेपाल के बीच रिश्तों में सुधार लाने के लिए दोनों देशों के जनरलों ने की मुलाकात
भारतीय थलसेना के प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने नेपाली समकक्ष जनरल पूर्ण चंद्र थापा से नवंबर 5 को मुलाकात की। दोनों ने नेपाल और भारत की सेनाओं के बीच सहयोग और मित्रता संबंधों को और भी बेहतर बनाने के उपायों पर बातचीत की। नेपाल थलसेना मुख्यालय ने बयान दिया कि, ''उन्होंने द्विपक्षीय हितों के मुद्दों के अलावा दोनों सेनाओं के बीच मित्रता और सहयोग के मौजूदा बंधन को और मजबूत बनाने के उपायों पर चर्चा की।"
Tags: Army Chief, India-Nepal, Narwane, Purna Chandra Thapa
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR