सामने आई 'भूत पुलिस' की पहली फुटेज, दमदार अंदाज में दिखे सैफ अली खान
बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सैफ अली खान आजकल अपनी अगली फिल्म 'भूत पुलिस' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडीज भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने जुलाई 27 को अपने चैनल पर फिल्म का फुटेज शेयर किया है, जिसमें सैफ अली खान का लुक नजर आ रहा है। सैफ अली खान के फैंस ने वीडियो को पसंद करते हुए अपना रिएक्शन भी शेयर किया।
Tags: Saif Ali Khan, Bhoot Police, first footage
Courtesy: Aajtak News
फोटो: The Indian Express
'भूत पुलिस' के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स स्टार नेटवर्क ने खरीदे
'भूत पुलिस' के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स स्टार नेटवर्क ने खरीद लिए हैं। सूत्रों के अनुसार यह डील 60 से 65 करोड़ रुपए में हुई है। फिल्म का बजट करीब 40 करोड़ रुपए था, ऐसे में प्रोड्यूसर्स को राइट्स बेचकर 20-25 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। फिल्म में सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडीज और यामी गौतम नज़र आने वाले हैं और फिल्म का निर्देशन पवन कृपलानी ने किया है।
Tags: Bhoot Police, Saif Ali Khan, Arjun Kapoor, Jacqueline Fernandez, Yami Gautam
Courtesy: Bhaskar
फोटोः Fresherslive
फिल्म 'भूत पुलिस' का धर्मशाला शेड्यूल ख़त्म, सोशल मीडिया पर साझा की तसवीरें
हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' ने अपना धर्मशाला का शेड्यूल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इस बात की जानकारी फिल्म में मुख्य अदाकारा जैकलीन फर्नांडिस ने अपने सोशल मीडिया के ज़रीज़े साझा की। इस फिल्म में जैकलीन के साथ सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, और यामी गौतम भी है। फिल्म निर्माताओं द्वारा फिल्म की शूटिंग हेतु पहाड़ी इलाके को चुना गया था। क्योकि वहाँ कोरोना का कहर शहरो से काफी कम है। यह फिल्म अगले वर्ष अगस्त में रिलीज़ होगी। पोस्ट देखने हेतु यहाँ… read-more
Tags: Bhoot Police, Jacqueline Fernandez, Dharamshala, Saif Ali Khan
Courtesy: AMARUJALA NEWS