फोटो: India TV News
अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास हफ्ते में तीसरी बार एक और धमाका, 5 गिरफ्तार: पंजाब
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पास आज तड़के एक और विस्फोट हुआ। पंजाब पुलिस ने अमृतसर विस्फोट मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पास रात करीब 12:15-12:30 बजे तेज आवाज सुनाई दी। एक हफ्ते के अंदर अमृतसर में यह तीसरा धमाका है। पंजाब पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों ने कथित तौर पर विस्फोट की योजना बनाई थी। उन्होंने कहा कि विस्फोट के पीछे का मकसद इलाके… read-more
Tags: Punjab, amritsar golden temple, blast, Police
Courtesy: India.Com
फोटो: Latestly
दंतेवाड़ा में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में 10 जवान शहीद, एक चालक की मौत: छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में अप्रैल 26 को नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में 10 जवान और एक चालक की मौत हो गई। एक अधिकारी के अनुसार, यह घटना अरनपुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई जब राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान के बाद लौट रही थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नक्सलियों ने मिनी माल वैन को उड़ा दिया जिसमें सुरक्षाकर्मी आईईडी का इस्तेमाल कर… read-more
Tags: Chhattisgarh, 11 policeman, personnel driver, KILLED, blast, Dantewada
Courtesy: News 18
फोटो: Al Jazeera
काबुल में स्कूल में हुआ आत्मघाती हमला, कई छात्रों समेत 27 की मौत
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक स्कूल में आत्मघाती हमला हुआ जिसमें 27 लोगों की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक ये हमला शिया बहुल इलाके में हुआ है, जहां काफी अल्पसंख्यक समुदाय के लोग रहते है। आत्मघाती हमलावर ने शिक्षण संस्थान को उड़ाया है जहां छात्र परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए थे। गृहमंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नाफी ताकोर ने ट्वीट कर कहा कि ऐसे हमले दुश्मन की अमानवीय क्रूरता और नैतिक मानकों के पतन को साबित करता है।
Tags: Kabul, bomb blast, blast
Courtesy: NDTV News
फोटो: In-Cyprus
अफगानिस्तान में हुआ बम ब्लास्ट, रूसी दूतावास को बनाया निशाना
अफगानिस्तान में काबुल स्थित रूसी दूतावास के बास बम ब्लास्ट हो गया है। ये धमाका दारुल अमन इलाके में हुआ है। पुलिस के मुताबिक शुरुआती तौर पर इस हादसे में दो लोगों की मौत होने की सूचना है। वहीं कुल 11 लोग घायल हुए है। इस हादसे में दो रूसी नागरिक भी घायल हुए हैं जिनमें से एक राजनयिक है। जानकारी के मुताबिक हमलावर को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है।
Tags: Kabul, russian embassy, blast, Afghanistan
Courtesy: ABP Live
फोटो: India TV News
काबुल मस्जिद में बड़ा विस्फोट, 30 की मौत: अफगानिस्तान
अफगानिस्तान के काबुल में अगस्त 17 को हुए एक विस्फोट में कम से कम 30 लोग मारे गए। विस्फोट शाम की नमाज के दौरान हुआ, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। काबुल के पुलिस प्रमुख खालिद जादरान ने कहा कि मृतकों में मस्जिद का इमाम भी शामिल है। जादरान ने कहा कि मारे गए लोगों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है। यह संख्या अभी और बढ़ सकती है।
Tags: Afghanistan, blast, kabul mosque, Death
Courtesy: Latestly News
फोटो: India TV News
शोपियां में निजी वाहन के अंदर विस्फोट, 3 जवान घायल: जम्मू-कश्मीर
पुलिस ने आज जानकारी देते हुए बताया, जम्मू-कश्मीर के शोपियां में विस्फोट में तीन सैनिक घायल हो गए, उन्होंने बताया कि विस्फोट एक निजी वाहन में हुआ जिसके बाद घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। विस्फोट की प्रकृति और स्रोत का अभी तक पता नहीं चल पाया है और इसकी जांच की जा रही है। कश्मीर जोन पुलिस ने गुरुवार तड़के ट्विटर पर कहा कि विस्फोट की प्रकृति की जांच की जा रही है और इसे साझा किया… read-more
Tags: Jammu and Kashmir, Shopian, blast, Private Vehicle
Courtesy: Jagran News
फोटो: India TV News
अफगानिस्तान की मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हुए भीषण विस्फोट में 33 की मौत, 43 से अधिक घायल
उत्तरी अफगानिस्तान में एक अफगान मस्जिद में अप्रैल 22 को एक भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 33 लोग मारे गए और 43 से अधिक घायल हो गए। यह घटना अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत में हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाका शुक्रवार की नमाज के दौरान हुआ। तालिबान के प्रवक्ता ने बताया कि मरने वालों में एक धार्मिक स्कूल के कुछ छात्र भी शामिल हैं। बता दें कि अफगानिस्तान में दो दिन में यह तीसरा ब्लास्ट हुआ है।
Tags: Afganistan, blast, Mosque
Courtesy: ABP Live
फोटो: India TV News
मजार-ए-शरीफ में एक मस्जिद में विस्फोट में 10 की मौत, 40 से अधिक घायल: अफगानिस्तान
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक स्थानीय तालिबानी कमांडर के हवाले से बताया, अप्रैल 21 की दोपहर अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में मस्जिद में विस्फोट के बाद 10 लोगों के मारे जाने और लगभग 40 के घायल होने की आशंका है। उत्तरी मजार-ए-शरीफ में साईं डोकेन मस्जिद में विस्फोट के समय लोग रमजान की नमाज अदा कर रहे थे। मजार-ए-शरीफ के मुख्य अस्पताल के प्रमुख डॉ घौसुद्दीन अनवारी ने बताया, एम्बुलेंस और निजी कारों में मृतकों और घायलों को अस्पताल लाया गया था।
Tags: mazar e sharif, Afganistan, blast, Mosque
Courtesy: Prabha Sakshi
फोटो: Khabar Satta
गुजरात के भरूच में केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 6 मजदूरों की मौत
गुजरात के भरूच जिले में अप्रैल 11 को एक रासायनिक कारखाने में आग लगने से हुए विस्फोट में छह श्रमिकों की मौत हो गई। घटना अहमदाबाद से करीब 235 किलोमीटर दूर दहेज औद्योगिक क्षेत्र स्थित यूनिट में सुबह लगभग तीन बजे हुई। भरूच की पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने कहा कि छह पीड़ित एक रिएक्टर के पास काम कर रहे थे, जिसमें अचानक विस्फोट हो गया। अधिकारी ने कहा कि घटना में कोई और घायल नहीं हुआ है।
Tags: Chemical Factory, Bharuch, blast
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Daily News Expert
बलोच लिबरेशन आर्मी ने किया पाकिस्तान सेना पर हमला, 45 सैनिकों की मौत का किया दावा
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बलोच लिबरेशन आर्मी ने सेना की दो चौकियों पर हमला किया। हमला पाकिस्तान सेना के फ्रंटियर कॉर्प्स पर हुआ, जिसमें 45 सैनिकों की मौत होने का दावा किया जा रहा है। हालांकि इस हमले के संबंध में अबतक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। पाक सेना की मीडिया विंग ने बयान जारी कर बताया कि हमलावरों के बलूचिस्तान स्थित सुरक्षा शिविर में घुसने की कोशिश को सेना ने नाकाम करते हुए उन्हें मार गिराया है।
Tags: blast, Pakistan, Balochistan
Courtesy: TV9Hindi