फोटो: Latestly
आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर ली चार साल के बच्चे की जान: हैदराबाद
हैदराबाद में चार साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला। सीसीटीवी में कैद एक वीडियो में लड़का सड़क पर टहलता हुआ दिख रहा था, तभी तीन आवारा कुत्ते दौड़ते हुए आए और उसे नीचे दबा लिया। नाबालिग के पेट में गंभीर चोटें आईं और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पीड़िता के पिता चौकीदार का काम करते हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
Tags: Hyderabad, five years boy, KILLED, stray dog
Courtesy: Amar Ujala News
फ़ोटो: Daily Mexico
मैक्सिको: बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, सिटी मेयर समेत 18 की मौत
मैक्सिको के दक्षिण पश्चिम मेक्सिको के सैन मिगुएल तोतोलापन में सिटी हॉल और एक घर में अज्ञात बंदूकधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग की है, जिसमें सिटी मेयर समेत 18 लोगों की मौत हो गई। राज्य अटॉर्नी जनरल कार्यालय ने पुष्टि करते हुए बताया कि, घटना में मेयर कॉनराडो मेंडोज़ा, उनके पिता और पूर्व मेयर जुआन मेंडोजा और शहर के अन्य पुलिस अधिकारी ने अपनी जान गंवा दी है। वहीं, अब क्रिमिनल ग्रुप लॉस टकीलेरोस ने इस घटना की जिम्मेदारी ले ली है।
Tags: Mexico, open firing, city Mayor, KILLED
Courtesy: Indiatv
फोटो: One India
सोपोर मुठभेड़ में जैश के दो आतंकवादी ढेर: जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षा बलों के साथ रात भर हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के दो आतंकवादी मारे गए। एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "मारे गए जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादियों को सोपोर के मोहम्मद रफी और पुलवामा के कैसर अशरफ के रूप में वर्गीकृत और पहचाना गया था। दोनों आतंकी सोपोर क्षेत्र में नागरिकों पर हमला करने की योजना बना रहे थे।
Tags: Jammu and Kashmir, jaish terrorists, KILLED, sopore encounter
Courtesy: Aajtak News
फ़ोटो: Indiatv.in
कश्मीर: आतंकियों ने कश्मीरी हिंदुओं पर बरसाई गोलियां
जम्मू कश्मीर के शोपियां के चोटीपोरा में अगस्त 16 की सुबह आतंकियों ने टारगेट किलिंग को अंजाम देते हुए कश्मीरी हिंदुओं पर गोलियां बरसाई है जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। वहीं, एक अन्य अज्ञात व्यक्ति घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक का नाम सुनील कुमार भट्ट है। हादसे की जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने दी है और अब आतंकियों की तलाश भी शुरू कर दी है।
Tags: Jammu and Kashmir, Terrorist attack, Indian Citizens, KILLED
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: India TV News
पुलवामा में आतंकी हमले में प्रवासी मजदूर की मौत, दो अन्य घायल: जम्मू-कश्मीर
अधिकारियों ने अगस्त चार को बताया, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, "पुलवामा के गदूरा इलाके में आतंकवादियों ने बाहरी मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका। इस आतंकी घटना में एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। इलाके की… read-more
Tags: Jammu and Kashmir, pulwama migrant labourer, KILLED, militant attack
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Lokmat News
पुंछ में आकस्मिक ग्रेनेड विस्फोट में सेना के कप्तान और जेसीओ की मौत: जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक आकस्मिक ग्रेनेड विस्फोट में जुलाई 17 की रात सेना के एक कप्तान और एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) की मौत हो गई। नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास मेंढर सेक्टर में बीती रात ग्रेनेड से हमला किया गया। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि सेना के कप्तान और नायब सूबेदार (जेसीओ) को हेलीकॉप्टर से उपचार के लिए तुरंत उधमपुर ले जाया गया। इलाज के दौरान घायलों ने दम तोड़ दिया।
Tags: Jammu and Kashmir, Accidental Grenade Blast, army captain, jco, KILLED
Courtesy: News 18
फोटो: Latestly
सुरक्षाबलों ने अमरनाथ यात्रा से पहले आरएस पुरा सेक्टर में ढेर किया एक पाकिस्तानी घुसपैठिया: जम्मू कश्मीर
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जम्मू के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा के आरएस पुरा सेक्टर में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए आज सुबह 4 बजे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया। यह घटना वार्षिक अमरनाथ यात्रा शुरू होने से ठीक दो दिन पहले हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, सतर्क सुरक्षाबलों ने आरएस पुरा सेक्टर से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश कर कहे घुसपैठिये को मार गिराया।
Tags: Jammu and Kashmir, pakistani intruder, KILLED, baqarpur sector
Courtesy: Jagran News
फोटो: Latestly
असम बाढ़: मरने वालों की संख्या 100 के पार; 55 लाख लोग प्रभावित
असम में बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या 100 के पार पहुंच गई, जबकि राज्य के विभिन्न जिलों से 12 और लोगों की मौत हो गई। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ब्रह्मपुत्र और बराक नदियों के नए क्षेत्रों में जलमग्न होने से 32 जिलों में अबतक 55 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। अधिकारियों ने कहा कि होजई में चार लोगों की मौत हो गई, बारपेटा और नलबाड़ी में तीन-तीन लोग मारे गए और कामरूप में दो लोगों की जान चली गई।
Tags: Assam floods, KILLED, affected, water level, brahmaputra
Courtesy: Aajtak News
फोटो: India TV News
इस साल अब तक घाटी में मारे गए 118 में से लश्कर, जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी: जम्मू और कश्मीर
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, इस साल कश्मीर घाटी में कुल 118 आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस ने बताया कि इनमें से 32 विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया गया है। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि, "अब तक, चालू वर्ष में कश्मीर में 32 विदेशी आतंकवादियों सहित 118 आतंकवादी मारे गए। पिछले साल 2021 में इसी अवधि में 2 विदेशी आतंकवादियों सहित कुल 55 आतंकवादी मारे गए थे। 118 में से 77 आतंकवादी पाक प्रायोजित लश्कर और 26 जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य थे।
Tags: Jammu and Kashmir, Terrorists, KILLED, Security Forces
Courtesy: ABP Live
फोटो: India TV News
शोपियां मुठभेड़ में मारे गए बैंक मैनेजर की हत्या में शामिल एक समेत लश्कर के दो आतंकवादी: जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में हुई मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े कम से कम 2 आतंकवादी मारे गए। इनमें से एक आतंकवादी हाल ही में कुलगाम जिले में एक बैंक मैनेजर की हत्या में शामिल था। कश्मीर के आईजीपी ने कहा कि शोपियां के कांजीुलर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब कर्मियों ने इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
Tags: Shopian Encounter, Terrorists, KILLED, lashkar e taiba
Courtesy: India TV News