West Bengal Six Bombs Recovered In Murshidabad

फोटो: Times Now News

मुर्शिदाबाद में बरामद हुए छह बम, एक गिरफ्तार: पश्चिम बंगाल

मुर्शिदाबाद जिले के कंडी अनुमंडल में जनवरी 28 को छह बम बरामद किए गए हैं। मुर्शिदाबाद जिला पुलिस बम निरोधक दस्ते के अधिकारी ने जनवरी 28 को जानकारी देते हुए बताया कि, "सालार थाना क्षेत्र के मुर्शिदाबाद जिले के कंडी अनुमंडल में छह बम बरामद हुए हैं। अनारुल शेख नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।" एक हफ्ते पहले भी मुर्शिदाबाद के हीं बेलडांगा में कथित रूप से बम का निर्माण करते समय विस्फोट हो गया था।  

शुक्र, 28 जनवरी 2022 - 04:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: West Bengal, Murshidabad, bomb blast

Courtesy: Jagran News

Bomb

फोटो: OrissaPOST

दिल्ली में मिला IED, निष्क्रिय कर बड़ी साजिश हुई नाकाम

गणतंत्र दिवस से पूर्व दिल्ली स्थित गाजीपुर मंडी में एक लावारिस बैग में IED मिला, जिसे बाद में निष्क्रिय कर दिया गया। पुलिस को पीसीआर पर लावारिस बैग पड़े होने की सूचना मिली, जिसके बाद स्पेशल सेल और पुलिस ने इसमें आईईडी पाया। फिर बॉम स्क्वॉयड और एनएसजी की मदद से इस बम को निष्क्रिय कर दिया गया। बम स्क्वॉयड की टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से गड्ढा खोदकर उसमें बम को निष्क्रिय किया।

शुक्र, 14 जनवरी 2022 - 06:00 PM / by रितिका

Tags: Delhi Crime, IED, bomb blast

Courtesy: ABP Live

Srk

फोटो: NCR News

शाहरुख खान के बंगले को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

शाहरुख खान के बंगले को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले जितेश ठाकुर को मध्यप्रदेश के जबलपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल जनवरी 6 को मुम्बई पुलिस को एक फोन आया, जिसमे जितेश ने शाहरुख के बंगले को उड़ाने और मुम्बई में आतंकवादी हमला करने के लिए कहा था। पुलिस द्वारा कॉल ट्रेस करने पर मध्यप्रदेश का नंबर निकला। इसके बाद मुम्बई पुलिस ने मध्यप्रदेश पुलिस की मदद से जितेश को गिरफ्तार कर लिया।

मंगल, 11 जनवरी 2022 - 12:35 PM / by अजहर फारूक

Tags: Mumbai Police, Shahrukh Khan, bomb blast, Madhya Pradesh

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Bomb Blast In Manipur Imphal

फोटो: India TV News

मणिपुर में आईईडी बम विस्फोट, किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं

मणिपुर इंफाल पूर्व के माल गोदाम तेलीपटी में दिसंबर 29 की सुबह एक शक्तिशाली आईईडी विस्फोट हुआ। घटना तड़के 3.30 बजे हुई और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस टीम और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की बैलिस्टिक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच की। सब-इंस्पेक्टर ने कहा, "हमने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और एक आदमी का पता लगाया।" आगे की जांच जारी है।

बुध, 29 दिसम्बर 2021 - 10:40 AM / by सपना सिन्हा

Tags: bomb blast, Manipur, Imphal

Courtesy: UNI News

Kabul Blast

फोटो: Dawn

अफगानिस्तान में मस्जिद के गेट पर हुआ बम धमाका

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्ज़े के बाद लगातार बम विस्फोट के मामले सामने आये हैं। अब अक्टूबर 3 को काबुल में ईदगाह मस्जिद के दरवाजे पर एक बम धमाका हुआ है। इस धमाके में बहुत बड़ी संख्या में लोगो की मौत हुई है। माना जा रहा है कि इस धमाके के पीछे तालिबान के सबसे बड़े दुश्मन ISIS-K  का हाथ हो सकता है। इस धमाके की जानकारी तालिबानी प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने ट्वीट कर दी है।

सोम, 04 अक्टूबर 2021 - 08:56 AM / by अजहर फारूक

Tags: Afghanistan, Taliban, ISIS-K, bomb blast

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Jagdeep Dhankhad

फोटो: Newstrack

भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर के बाहर फेंके गए 3 बम, राज्यपाल ने की निंदा: पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बुधवार, सितंबर 8 को सांसद अर्जुन सिंह के आवास के बाहर बम विस्फोट की घटना की निंदा की। ट्विटर हैंडल पर पोस्ट साझा करते हुए, राज्यपाल ने कहा, "पश्चिम बंगाल में हिंसक हिंसा कम होने के कोई संकेत नहीं दिखाती है। आज सुबह संसद सदस्य @ArjunsinghWB के आवास के बाहर बम विस्फोट कानून और व्यवस्था पर चिंताजनक है।" उन्होंने बम विस्फोट की… read-more

बुध, 08 सितंबर 2021 - 01:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Jagdeep Dhankar, West Bengal, bomb blast

Courtesy: Live Hindustan

Kabul Blast Attack

फोटोः Navbharat Times

काबुल में एक बार फिर हुआ बम धमाका

अफगानिस्तान के काबुल में अगस्त 29 को हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास फिर से बम धमाका किया गया। इससे पहले अगस्त 26 को काबुल एयरपोर्ट के पास बम धमाका हुआ था। फिलहाल इस हमले में दो लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि तीन लोग घाायल हुए हैं। घायलोंं और मृतकों की संख्या मेें और इजाफा होने की संभावना है। हमले के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

रवि, 29 अगस्त 2021 - 08:20 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Afganistan, Kabul, bomb blast

Courtesy: Hindustan News

Joe Biden

फोटोः Navbharat Times

काबुल एयरपोर्ट पर एक और आतंकी हमले की आशंका: जो बाइडन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अगस्त 28 को अगले 24 से 26 घंटे में एक और आतंकी हमले की आशंका जताई है। आतंकी हमले की आशंका के चलते अमेरिका ने अपने नागरिकों को काबुल एयरपोर्ट से दूर रहने को कहा है। आतंकी हमले की चेतावनी के कारण अमेरिकी सैनिको द्वारा लोगों के बचाव कार्य पर भी असर पड़ रहा है। इससे पहले अगस्त 26 को काबुल एयरपोर्ट पर भीषण धमाका हुआ था। 

रवि, 29 अगस्त 2021 - 02:40 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Afganistan, Kabul Airport, bomb blast, America

Courtesy: ndtv news

Kabul airport Blast

फोटो: Al Jazeera

काबुल एयरपोर्ट पर हुआ आत्मघाती हमला, 60 लोगो ने गंवाई जान

अफगानिस्तान में अगस्त 26 को काबुल एयरपोर्ट के करीब दो धमाके हुये, जिसमे कई लोगों की जान चली गई। इस आत्मघाती हमले के पीछे अफगान सहयोगी इस्लामिक स्टेट का हाथ हो सकता है। इस हमले में कई अमेरिकी सैनिक और तालिबानी लड़के भी घायल हुये हैं। रिपोर्ट में सामने आया है कि, इस हमले में कम से कम 60 लोगो की जान गई है। अफगान सहयोगी इस्लामिक स्टेट हमेशा से तालिबान का दुश्मन रहा है।

शुक्र, 27 अगस्त 2021 - 09:20 AM / by अजहर फारूक

Tags: Afghanistan, Taliban, ISIS, bomb blast

Courtesy: NDTV

Assam-Mizoram border

फोटोः The New Indian Express

असम-मिजोरम सीमा पर एक बार फिर बनी तनाव की स्थिति

असम-मिजोरम सीमा से सटे हेलकांडी जिले के साहेबमारा एलपी प्रार्थमिक विध्यालय में अगस्त 13 की रात कुछ लोगो द्वारा एक बम धमाका किया गया। पुलिस के अनुसार यह हमला ग्रेनेड द्वारा किया गया था पर इस हमले में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं आई है। असम-मिजोरम सीमा से सटे इलाके में बम धमाके के बाद दोनों राज्यों में तनाव फिर से बढ़ सकता है। 

शनि, 14 अगस्त 2021 - 07:40 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Assam, Mizoram, bomb blast, Primary Schools