world's first universal bulletproof jacket

फोटोः Free Press Journal

भारत में बना दुनिया का पहला यूनिवर्सल बुलेटप्रूफ जैकेट

भारतीय सेना के मेजर अनूप मिश्रा ने दुनिया की पहली यूनिवर्सल बुलेटप्रूफ जैकेट विकसित की है जिसका का नाम 'शक्ति' रखा गया है। इस यूनिवर्सल बुलेटप्रूफ की विशेषता यह है कि इसे महिला और पुरुष दोनों पहन सकते है। इससे पहले आज तक ऐसे जैकेट महिलाओ और पुरुषो के लिए अलग अलग बनाए जाते रहे है। यह यूनिवर्सल बुलेटप्रूफ जैकेट होने के साथ ही दुनिया का पहला फ्लेक्सिबल बॉडी आर्मर भी है। 

बुध, 13 जनवरी 2021 - 06:18 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Bulletproof jackets, flexible body armour, भारतीय सेना

Courtesy: AMARUJALA NEWS