Gautam Adani

फोटो: Bhaskaras Sets

गौतम अडानी के 60वें जन्मदिन पर अदाणी परिवार ने दान में दिए 60,000 करोड़ रुपये

अडानी परिवार ने गौतम अडानी के 60वें जन्मदिन के पर कई सामाजिक कार्यों के लिए 60,000 करोड़ रुपये का दान दिया है। यह कोष अदानी फाउंडेशन द्वारा प्रशासित किया जाएगा। जून 23 को अदाणी ने ब्लूमबर्ग से बातचीत में कहा कि इस दान राशि का इस्तेमाल स्वास्थ्य सुविधाओं, शिक्षा और कौशल विकास के कार्यों पर किया जायेगा। अडानी ने कहा कि भारतीय में कॉरपोरेट कंपनियों के इतिहास में किसी फाउंडेशन को दिया गया यह अब तक का सबसे बड़ा दान है। 

शुक्र, 24 जून 2022 - 11:03 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Adani Group, 60000 crore, Charity, guatam adani, birthday

Courtesy: Amar Ujala News

Food giving free

फोटो: News Click

अपनी माँ के साथ लाॅकडाउन में हर दिन गरीबों को मुफ्त भोजन बाँट रहे हैं हर्ष

कोविड लाॅकडाउन के दौरान हर्ष और उनकी माँ 100 से अधिक लोगों को मुफ्त खाना बांटकर गरीबों की मदद कर रहे हैं। हर्ष ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर हम ऑर्डर ले रहे थे। सभी लोगों ने पैसे दान करना शुरू कर दिया, जिसके चलते उन्होंने लगभग 100 से अधिक लोगों को हर दिन खाना खिलाया। वे अभी तक 22,000 से अधिक भोजन, 55,000 रोटियां और 6,000 होममेड मिठाई का वितरण कर चुके हैं।

सोम, 10 मई 2021 - 06:25 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: food, Lockdown, Charity, helping hands

Courtesy: Ndtv Hindi News