chinese apps

फोटो: Entrackr

इंस्टेंट लोन देने वाले 300 चीनी एप्स को भारत सरकार बैन करने की तैयारी में जुटी

इंस्टेंट लोन देने के नाम पर लोगों को परेशान करने वाले चीनी ऐप्स पर भारत सरकार जल्द ही शिकंजा कसने जा रही है। दरअसल ये ऐप्स लोगों को पैसे आसानी से देने के जाल में फंसाती है, जिसके बाद व्यक्ति को इस दलदल से निकलने का रास्ता नहीं निकलता और वो जीवनलीला समाप्त कर देता है। वहीं अब गृह मंत्रालय ने ऐसे 300 ऐप की पहचान की है और जल्द ही इनको बैन करने की तैयारी हो रही है।

सोम, 22 अगस्त 2022 - 08:30 PM / by रितिका

Tags: Chinese Apps, Boycott Chinese Apps, chinese apps ban in india, Union Home Ministry

Courtesy: News 18 Hindi

54 Chinese App Ban

फ़ोटो: Janta se Rishta

भारत द्वारा 54 चीनी Apps पर बैन लगाने के फैसले पर चीन में जताई चिंता

चीन ने सुरक्षा कारणों से भारत में इसी हफ्ते 54 चीनी एप्‍स पर प्रतिबंध लगाने के भारत सरकार के फैसले पर चिंता जताई है। वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता गाओ फेंग ने फ़रवरी 17 को दिए बयान में कहा, भारत के इस कदम से चीनी कंपनियों के वैध अधिकारों और हितों को नुकसान पहुंचा है। फेंग ने उम्‍मीद जताई है कि चीनी कंपनियों सहित सभी विदेशी निवेशकों के साथ भारत पारदर्शी, निष्‍पक्ष और बिना भेदभाव के काम करेगा।

शुक्र, 18 फ़रवरी 2022 - 09:30 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: chinese apps ban in india, concerns, Government of India

Courtesy: Amar Ujala

Chinese Apps Ban In India

फोटो: Times Now News

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले 54 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाएगी सरकार: सूत्र

सूत्रों ने फरवरी 14 को कहा कि केंद्र सरकार ने 54 चीनी ऐप्स को निजता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए प्रतिबंध लगाने के लिए नए निर्देश जारी किए हैं। कथित तौर पर, इनमें से बड़ी संख्या में मोबाइल एप्लिकेशन Tencent, अलीबाबा और NetEase जैसी तकनीकी दिग्गजों से संबंधित हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के मुताबिक ये सभी ऐप चीन और अन्य विदेशी मुल्कों में भारतीय उपभोक्ताओं का प्राइवेट डेटा स्थानांतरित कर रहे थे।

सोम, 14 फ़रवरी 2022 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: chinese apps ban in india, goverment of iidia, Threat

Courtesy: TV9 Bharatvarsh