Fort Of Chittorgarh

फोटो: History Of India

महाभारत काल से जुड़ा है भारत के सबसे विशाल किले का महत्व

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ का ऐतिहासिक दुर्ग 700 एकड़ में फैला हुआ है। साल 2013 में यूनेस्को ने इसे विश्व विरासत में शामिल किया था। इस किले में कई ऐतिहासिक स्तंभ, स्मारक, मंदिर और प्रवेश हेतु 7 द्वार हैं। इतिहास में हुए महिलाओं के जौहर का इस किले को प्रमुख स्थान भी माना जाता है। महाभारत काल जुड़ी एक कथानुसार भीम ने गुस्से में जमीन पर लात मारकर बड़ा सा गड्ढा बना दिया था जिसे लोग लत-तालाब के नाम से जानते हैं।

शनि, 24 अप्रैल 2021 - 06:54 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Rajasthan, chittorgarh fort, largest, UNESCO

Courtesy: Amarujala News