Cholera Vaccine

फोटो: MedIndia

जापानी वैज्ञानिकों ने चावल से बनाई हैजा की बिना सुई वाली वैक्सीन

जापानी वैज्ञानिकों ने चावल से हैजा की ऐसी वैक्सीन बनाई है, जिसे पानी में मिलाकर भी पिया जा सकता है। इस वैक्सीन को बनाने के लिए जेनेटिकली मोडिफाइड चावल के छोटे दानों का इस्तेमाल किया गया है, इसलिए इसका कोई दुष्प्रभाव भी नहीं है। इसे रूम टेम्प्रेचर पर भी रखा जा सकता है और एक से दूसरी जगह भेजने के लिए कूलिंग सिस्टम की जरूरत भी नहीं पड़ती। इस वैक्सीन को म्यूको-राइस-सीटीबी नाम दिया गया है और इससे बेहतर इम्यून रिस्पॉन्स दिखा है। 

मंगल, 29 जून 2021 - 10:50 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Cholera, Cholera Vaccine, Japan, Health, World

Courtesy: Dainik Bhaskar