फोटो: ABP News
एकनाथ शिंदे के बेटे ने ट्रैफिक डायवर्जन के सर्कुलर पर जताई आपत्ति, पुलिस ने वापस लिया नोटिस: महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और कल्याण के सांसद श्रीकांत शिंदे ने ठाणे पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर उनके आवासीय पड़ोस में यातायात को मोड़ने के पुलिस के "एकतरफा" फैसले पर आपत्ति जताई है। उनके अनुसार, इस कदम से शिंदे परिवार की आलोचना हुई है। पत्र जारी होने के बाद, पुलिस उपायुक्त, यातायात ने बुधवार रात को परिपत्र रद्द कर दिया। पत्र में यह भी कहा गया है कि वे शहर के नागरिकों को कोई असुविधा नहीं पहुंचाना चाहते।
Tags: eknath shinde son, objects, kalyan mp shrikant shinde, circular, traffic diversion
Courtesy: NDTV News
फोटो: The Hindu
निपाह वायरस: कर्नाटक सरकार ने केरल की सीमा से लगे जिलों के लिए जारी किया परिपत्र
केरल के कोझिकोड जिले में निपाह के प्रकोप के मद्देनजर, कर्नाटक सरकार ने सीमावर्ती जिलों में निगरानी मजबूत करने के लिए एक परिपत्र जारी किया है। यह सर्कुलर कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किया गया है। परिपत्र में, कर्नाटक सरकार ने कहा, "कोझिकोड में दो मौतों के साथ निपाह के चार पुष्ट मामलों को देखते हुए, संक्रमण के संचरण को रोकने के लिए केरल से लगे जिलों में राज्य निगरानी… read-more
Tags: Karnataka, nipah virus, circular, districts bordering kerala, advised people
Courtesy: Times Now Hindi
फोटो: The financial Express
RBI ने बैंक एमडी और CEO का कार्यकाल 15 वर्ष तय किया
RBI ने निजी क्षेत्र के बैंकों के MD और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के लिए नियमों में बदलाव किए हैं। अप्रैल 26 को जारी सर्कुलर में एमडी, सीईओ या डब्ल्यूटीडी के पद पर कोई 15 साल से ज्यादा नहीं रह सकता, ये नियम अक्टूबर 1, 2021 से लागू होगा। निजी क्षेत्र के बैंकों में कोई व्यक्ति 70 वर्ष की उम्र से आगे एमडी, सीईओ या डब्ल्यूटीडी के पद पर नहीं रहेगा। इसकी वजह से उदय कोटक जैसे दिग्गज को पद छोड़ना पड़ सकता है।
Tags: Reserve bank of India, circular, rules
Courtesy: India Tv