Share Market Crashed

फ़ोटो: GLIBS

शेयर बाजार में कोहराम, निवेशकों को एक दिन में 13.44 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

रूस के यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई के ऐलान से भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है। कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स  सेंसेक्स 2700 अंक या 4.72 फीसदी लुढ़ककर 54529 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह, निफ्टी 815 अंक या 4.78 फीसदी टूटकर 16247 अंक के स्तर पर ठहरा। इस गिरावट की वजह से सिर्फ एक दिन के कारोबार में निवेशकों को 13.4 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

शुक्र, 25 फ़रवरी 2022 - 08:56 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Indian share market, BSE SENSEX, Nifty, closing bell

Courtesy: Dainik Bhaskar