Praveen Jadhav

फोटो: Amar Ujala

तीरंदाज प्रवीण जाधव के परिवार को मकान बनाने को लेकर मिली धमकी

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय दल का हिस्सा रहे तीरंदाज प्रवीण जाधव का परिवार महाराष्ट्र के सतारा जिले के सराडे गांव में रहता है। प्रवीण जाधव के पिता को गांव में पड़ोसियों ने घर में कंस्ट्रक्शन कराने को लेकर धमकी दी है। प्रवीण जाधव के पिता गांव में अपने घर में कुछ कंस्ट्रक्शन कराना चाहते हैं। इसको लेकर के पड़ोसी उनसे झगड़ा कर रहे हैं, इससे तंग आकर प्रवीण जाधव के परिवार वालों ने कहा है कि अगर मामला नहीं सुलझा तो वे गांव छोड़ देंगे।

रवि, 08 अगस्त 2021 - 04:50 PM / by देवजीत सिंह

Tags: olympic player, Village, Maharashtra Government, Constitutional Rights

Courtesy: AajTak News

Dr.Ambedkar

फोटो: Janataweekly

Ambedkar Jayanti 2021: डॉ.बाबा साहब अंबेडकर की 130 वीं जयंती आज

मध्य प्रदेश के महू में अप्रैल 14, 1891 को जन्मे डॉ बाबासाहेब अंबेडकर एक भारतीय न्यायविद्, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। जिन्होंने अछूतों के प्रति सामाजिक भेदभाव के खिलाफ अभियान चलाया और उनके अधिकारों का समर्थन किया। भीमराव अंबेडकर को आजादी के बाद देश के पहले संविधान के निर्माण के लिए संविधान की प्रारूप समिति का अध्यक्ष बनाया गया, वो बहुत मेधावी होने के साथ उनके पास कुल 32 डिग्रियां और कई भाषाओं का ज्ञान भी था।

बुध, 14 अप्रैल 2021 - 08:53 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: ambedkar jayanti, BR Ambedkar, Indian Economist, politician, Constitutional Rights

Courtesy: NDTV