Amul Milk

फोटो: TOI

2 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ अमूल दूध

अमूल दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। नई कीमतें जुलाई 1 से लागू कर दी जाएगी। गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ के प्रबंध निदेशक आर एस सोढ़ी के मुताबिक उत्पादन लागत में वृद्धि के कारण एक साल सात महीने बाद दूध की कीमतों में वृद्धि की गई है। बढ़ी हुई कीमतों वाले प्रोडक्ट्स में ताजा, सोना, शक्ति, टी-स्पेशल और गाय और भैंस का दूध शामिल है।

बुध, 30 जून 2021 - 08:01 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Amul India, milk price hike, Milk Production, cow milk

Courtesy: Ndtv Hindi News

milk-ghee

फोटो: LatestLY

दूध में घी मिलाकर पीने से होंगे जबरदस्त फायदे!

गाय का दूध और गाय के घी का सेवन करने से कई शारीरिक फायदे होते हैं। इससे जोड़ों और पेट के दर्द की परेशानी नहीं होती हैं क्योकि गाय का घी एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है और एंटी-बैक्‍टीरियल और एंटी-फंगल गुण भी पाए जाते हैं। अगर शरीर में कमजोरी महसूस होती है तो दूध में घी मिलाकर सेवन करना फ़ायदेमंद होता है। इसको पीने से पाचन प्रक्रिया दुरूस्त, जोड़ों के दर्द थकान दूर होने के साथ त्वचा का निखार और स्टैमिना भी बढ़ता है।

 

सोम, 05 अप्रैल 2021 - 06:46 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: health care, cow milk, ghee, health benefits

Courtesy: India Tv

baby

फ़ोटो: FindYourMomTribe

नवजात शिशुओं को न खिलाएं ये फूड, हो सकतें हैं बीमार

नवजात शिशु के लिए सभी प्रकार के फूड्स सुरक्षित नहीं है और बेहतर होगा आप जाने की छोटे बच्चों को क्या खिलाने से बचना चाहिए। गाय के दूध में शामिल एंजाइम और प्रोटीन शिशु पचा नहीं पाते इसीलिये बच्चे को मां का दूध ही दें। अंडे की सफेदी शिशु में प्रोटीन एलर्जी पैदा कर सकती है इसलिए अंडे के प्रोडक्ट्स न खिलाएं और खट्टे फलों में एसिड ज्यादा होते हैं, जो पेट की खराबी या आपके बच्चे में एसिड रिफ्लेक्स की वजह बन सकते हैं।

रवि, 07 मार्च 2021 - 06:43 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: child care, Health Tips, New born, cow milk

Courtesy: abplive