Fitch Ratings

फोटो: The Statesman

फिच एजेंसी : भारत के आम बजट 2021-22 के अनुसार अनुमान से अधिक राजकोषीय घाटा

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत के आम बजट 2021-22 पर टिप्पणी करते हुए भारत के राजकोषीय घाटे को अनुमान से ज़्यादा बताया है। बजट के बारे में बात करते हुए फिच के एशिया-प्रशांत सावरेन दल के निदेशक जेरेमी जुक ने कहा कि ''निकट अवधि में भारत का राजकोषीय घाटा अनुमान से अधिक है और मध्यम अवधि में समेकन की गति उम्मीद से धीमी है।'' हालांकि, भारत का कहना है कि राजकोषीय घाटा जीडीपी के 9.5 प्रतिशत से अधिक है, जबकि लक्ष्य 3.5 प्रतिशत पर रखने का था। 

मंगल, 02 फ़रवरी 2021 - 05:32 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Union Budget 2021, Fitch Ratings, credit rating agencies, fiscal deficit

Courtesy: Hindustan Samachar