फ़ोटो: Indian express
जानिए किस ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होगी शाहरुख की पहली वेब सिरीज़
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान अब ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड के बादशाह डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के लिए एक वेब सिरीज़ साइन की है जो इसी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम भी होगी। हालांकि सिरीज़ का नाम और अन्य जानकारीयों को मेकर्स द्वारा गुप्त रखा गया है। बता दें कि कुछ समय पहले शाहरुख ने हॉटस्टार के लिए एक विज्ञापन भी किया था, जिससे उनके डिजिटल डेब्यू के कयास लगाए जा रहे थे।
Tags: Ott Platform, shahrukh, Debut, Streaming
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Hindustan times
"द गुड वाइफ-प्यार,कानून,धोखा" से ओटीटी डेब्यू करने जा रही है काजोल
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल जल्द ही अपनी वेब सीरीज "द गुड वाइफ- प्यार, कानून, धोखा" से ओटीटी के प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रही है। इस वेब सीरीज़ का फर्स्ट लुक काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसकी जमकर सराहना हो रही है। इस दौरान काजोल ने एक बयान भी जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा -"मैं अपनी पूरी अभिनय यात्रा में कई किरदार निभा रही हूं,… read-more
Tags: Ott Platform, kajol, WEBSERIES, Debut
Courtesy: Indiatv
फोटो: Makalu Khabar
'हार्ट ऑफ स्टोन' से हॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं आलिया भट्ट
बॉलीवुड में नाम कमाने के बाद एक्टर आलिया भट्ट अब वंडर वुमन स्टार गैल गैडोट के अपोजिट 'हार्ट ऑफ स्टोन' से हॉलीवुड जर्नी की शुरुआत करने जा रही है। इस फिल्म को नेटफिल्क्स पर प्रदर्शित किया जाएगा। 'हार्ट ऑफ स्टोन' एक स्पाई थ्रिलर है जिसे टॉम हारपर निर्देशित करेंगे। फिल्म में 50 शेड्स ऑफ ग्रे के स्टार जेमी डोर्नन भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे। इस जानकारी को नेटफिल्क्स ने… read-more
Tags: Alia Bhatt, Bollywood, Hollywood, Debut
Courtesy: Money Control
फ़ोटो: Bolivud
रिलीज हुआ सुभाष घई की कॉमिक मर्डर मिस्ट्री '36 फार्महाउस' का ट्रेलर
फिल्म निर्माता सुभाष घई द्वारा लिखित और राम रमेश शर्मा निर्देशित फिल्म '36 फार्महाउस' का प्रीमियर जनवरी 21 को ज़ी5 पर होगा। इस फिल्म का ट्रेलर जनवरी 11 को ZEE5 पर एक वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किया गया। इस फिल्म के जरिए फिल्ममेकर सुभाष घई कहानीकार और एक संगीतकार के रूप में अपना डेब्यू करने जा रहे है। फिल्म में संजय मिश्रा, विजय राज, अमोल पाराशर, फ्लोरा सैनी, बरखा सिंह, माधुरी… read-more
Tags: Filmamker, Zee5, Ott Platform, Debut
Courtesy: Jagran News
फोटो: The Indian Express
संजय मांजरेकर ने कुलदीप यादव को लेकर दिया विवादित बयान
भारत के पूर्व बल्लेबाज और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कुलदीप यादव को लेकर एक बयान दिया है। दूसरे टी20 मैच में नितीश राणा को डेब्यू कैप कुलदीप यादव ने दिया था। संजय ने कहा कि, ये काफी हैरान करने वाली बात है कि जो खिलाड़ी खुद टीम इंडिया से अंदर-बाहर होता रहता है, वो किसी नए खिलाड़ी को डेब्यू कैप दे रहा है। इस बयान के बाद लोग मांजरेकर को खूब ट्रोल कर रहे है।
Tags: Nitish Rana, Kuldeep yadav, Debut, Sanjay Manjrekar
Courtesy: Zee News
फोटो: Wikipedia
'लेडी सहवाग' ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर बनाया खास रिकॉर्ड
भारतीय महिला क्रिकेट की ताबड़तोड़ बल्लेबाज शेफाली वर्मा क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में खेलने वाली भारत की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं। शेफाली ने 17 साल की उम्र में वनडे डेब्यू किया था। जून 27 को इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू किया, इस मैच में कोई बड़ा स्कोर बनाने की जगह वह महज 15 रन बनाकर आउट हो गई।
Tags: Shefali Verama, Indian Cricketer, Cricket, Debut
Courtesy: News18