Drone.

फोटो: News Nation

पहली बार ड्रोन की मदद से बांटी गयी डाक: गुजरात

पहली बार, डाक विभाग ने गुजरात के कच्छ जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तहत ड्रोन का इस्तेमाल 25 मिनट में 46 किमी की दूरी तय करने के लिए किया। डाक को कच्छ जिले के भचाऊ तालुका के नेर गांव तक पहुंचने में 25 मिनट का समय लगा, जो भुज तालुका के हाबे गांव के मूल स्थान से 46 किमी दूर है। विज्ञप्ति के अनुसार, केंद्रीय संचार मंत्रालय के मार्गदर्शन में डाक विभाग ने ड्रोन द्वारा डाक भेजी गयी थी।

सोम, 30 मई 2022 - 04:50 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Gujarat, post, delivers, Drone

Courtesy: Agniban