फोटोः News18
अरविंद केजरीवाल ने की 'देश के मेंटर' कार्यक्रम की शुरुआत
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अक्टूबर 11 को 'देश के मेंटर' नाम के कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसमें दिल्ली सरकार के स्कूलों के बच्चों करियर में सफलता प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा। इसके अंतर्गत सरकारी स्कूलों के कक्षा एक से दस तक के छात्रों को मेंटर का 'संरक्षण' प्राप्त होगा। मेंटर हर सप्ताह फोन पर दस मिनट के लिए छात्रों करियर संबंधित सही जानकारी मुहैया कराएंगे। इस कार्यक्रम के एंबेसेडर अभिनेता सोनू सूद है।
Tags: Arvind Kejriwal, Desh Ke Mentor, career guidance, Delhi CM
Courtesy: Hindustan News Hindi