Devasahayam Pillai

फोटो: Network India Crime

पोप द्वारा संत घोषित होने वाले पहले भारतीय बने देवासहायम पिल्लई

18वीं सदी में ईसाई धर्म अपनाने वाले देवसहायम पिल्लै को मई 15 को वेटिकन में एक प्रभावशाली संत विहित समारोह के दौरान पोप फ्रांसिस द्वारा संत घोषित किया गया। देवसहायम संत घोषित किए जाने वाले पहले भारतीय बने। 2004 में कोट्टर सूबा, तमिलनाडु बिशप्स काउंसिल और भारत के कैथोलिक बिशप्स के सम्मेलन के अनुरोध पर, वेटिकन द्वारा बीटिफिकेशन की प्रक्रिया के लिए देवसाहयम की सिफारिश की गई थी। 

सोम, 16 मई 2022 - 10:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Tamilnadu, devasahayam pillai, saint, POPE FRANCIS

Courtesy: News 18