फोटो: India TV News
जारी हुआ 1984 के सिख विरोधी दंगों पर आधारित दिलजीत दोसांझ की थ्रिलर फिल्म जोगी का टीज़र
गुड न्यूज़, सूरमा और उड़ता पंजाब के बाद, दिलजीत दोसांझ अपनी इमोशनल थ्रिलर फिल्म जोगी के साथ वापस आ गए हैं। अगस्त 20 को मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया। 1984 के सिख दंगों पर आधारित इस फिल्म में मोहम्मद जीशान अय्यूब, कुमुद मिश्रा, अमायरा दस्तूर और हितेन तेजवानी भी मुख्य भूमिकाएं निभाते नज़र आएंगे। नेटफ्लिक्स ने फिल्म के टीज़र को इंस्टाग्राम पर जारी किया। फिल्म को सितंबर 16 को रिलीज किया… read-more
Tags: jogi, teaser out, Diljit Dosanjh, amyara dastur
Courtesy: Jagran News
फोटो: OTT Play
सितंबर 16 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी दिलजीत दोसांझ अभिनीत फिल्म 'जोगी'
नेटफ्लिक्स ने आज दिलजीत दोसांझ अभिनीत फिल्म "जोगी" का खुलासा किया। 1984 में दिल्ली में स्थापित, यह फिल्म एक लचीले रिश्ते और कठिनाई का सामना करने की कहानी है। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित और हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर द्वारा निर्मित 'जोगी' में दिलजीत दोसांझ, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अय्यूब, हितेन तेजवानी और अमायरा दस्तूर जैसे सितारे हैं। नेटफ्लिक्स पर 'जोगी' 16 सितंबर को… read-more
Tags: Diljit Dosanjh, ott plateform, Netflix, film jogi
Courtesy: NDTV Hindi
फोटोः India.com
दिलजीत और शहनाज की फिल्म हौसला रख का ट्रेलर हुआ रिलीज
शहनाज गिल और दिलजीत दोसांज की अपकमिंग पंजाबी फिल्म हौसला रख का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म अक्टूबर 15 को रिलीज होगी। शहनाज के फैंस उनको पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक है साथ ही उनके फिल्म के ट्रेलर को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है। इस फिल्म में दिलजीत और शहनाज के साथ सोनम बजवा भी नजर आएंगे। इस फिल्म में दिलजीत और शहनाज को बच्चे पसंद नहीं होते।
Tags: Shehnaaz Gill, Diljit Dosanjh, honsla rakh, trailer launch
Courtesy: Hindustan News Hindi
फोटो: Decan Herald
कल रिलीज होगा शहनाज और दिलजीत की फिल्म 'हौसला रख' का ट्रेलर
दिलजीत दोसांझ और शहनाज गिल की फिल्म 'हौसला रख' का ट्रेलर सितंबर 27 को रिलीज होगा। इसकी जानकारी खुद दिलजीत दोसांझ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा दी है। फिल्म में दिलजीत और शहनाज के साथ सोनम बाजवा को मुख्य भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा। बता दे कि अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से शहनाज गिल का कोई अपडेट नहीं मिला है। लेकिन शहनाज गिल के फैंस उनकी आगामी फिल्म को लेकर काफी उत्सुक… read-more
Tags: Diljit Dosanjh, Shehnaaz Gill, trailer released, Punjabi Movie
Courtesy: News Nation
Photo: Twitter/@diljitdosanjh
किसान आंदोलन के लिए दिलजीत दोसांझ ने किये एक करोड़ रूपए दान
पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने किसान आंदोलन के समर्थन में एक करोड़ रूपए का दान किया है। यह राशि दिलजीत ने आंदोलन कर रहे किसानों को सर्दी से बचाने के लिए की है ताकि उन सभी के लिए गरम कपड़े और कम्बल ख़रीदे जा सके। इस बात की जानकारी पंजाबी सिंगर सिंघा ने अपने सोशल-मीडिया के ज़रिये साझा की और यह भी कहा कि, 'दिलजीत ने यह साबित कर दिया है कि उनका दिल सोने का है।' जिसके बाद दिलजीत की बहुत सराहना हो रही है।
Tags: Diljit Dosanjh, donation, Kisan Andolan, Farmers' Protest
Courtesy: DAINIK BHASKAR