Simple energy electric scooter will be launch on 15th of august

फोटो: Hindustan Times

सिंपल एनर्जी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर अगस्त 15 को होगा लॉन्च

सिंपल एनर्जी अगस्त 15 को अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी। इसकी प्री-बुकिंग भी अगस्त 15 को ही 1947 रुपये में की जा सकेगी। इसकी जानकारी कंपनी के सीईओ सुहास राजकुमार ने ट्वीट कर दी। इसे पहले 13 राज्यो में लॉन्च किया जाएगा। ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 240KM तक का सफर तय कर सकता है। इसकी अधिकतम स्पीड 100 KM/Hr होगी। इसकी कीमत 1.10 लाख रुपये से 1.… read-more

शनि, 14 अगस्त 2021 - 01:00 PM / by अजहर फारूक

Tags: Electric Vehicles, Electric Scooter, simple energy, Automobile

Courtesy: NDTV news

E buses DMRC

फोटो: PSU Watch

मेट्रो फीडर रूट पर शुरू होंगी 25 नई इलेक्ट्रिक बसें: दिल्ली

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी)  अगस्त 12 से मेट्रो फीडर रूट पर 25 नई इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू करेगा। यह लो फ्लोर ई-बसें वातानुकूलित होंगी। इन्हें ट्रायल रूप में अभी 2 रूटों पर चलाया जाएगा, इनमें कांटेक्टलेस और कैशलेस टिकट की सुविधा होगी। इन बसों में सिर्फ स्मार्ट कार्ड वाले यात्री सफर कर सकेंगे अभी मेट्रो फीडर बसों में सामान्य यात्रियों को प्रवेश नहीं मिलेगा। डीएमआरसी अक्टूबर के अंत तक दिल्ली के दस रूटों पर इसका संचालन शुरू… read-more

बुध, 11 अगस्त 2021 - 08:40 PM / by देवजीत सिंह

Tags: DMRC, Metro, Electric Vehicles, Electric buses

Courtesy: Jagran News

India's first electric supercar

फोटो: Goodwood

तैयार हुई भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार, जानें खासियत

बंगलुरू की एक स्टार्टअप कंपनी मीन मेटल मोटर्स ने भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार तैयार की है। इसका नाम "अजानी" रखा है। कंपनी का दावा है कि इसका इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन 1,000 hp से ज्यादा पॉवर जेनरेट करने में सक्षम है। ये 2 सेकेंड में 0-100 KM/Hr की रफ्तार पकड़ सकती है। जो 350 KM/Hr तक जा सकती है। साथ ही ये सिंगल चार्ज में 700 किलोमीटर तक जा सकती है। इसकी कीमत लगभग 88.9 लाख रुपये हो सकती है। 

शुक्र, 06 अगस्त 2021 - 02:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: Automobile, Bangalore, Electric Vehicles, supercar

Courtesy: Aajtak News

Bgauss Scooter

फोटो: EVO India

साल के अंत तक लॉन्च होंगे बीगौस के दो इलेक्ट्रिक स्कूटर

बीगौस के दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च कर दिए जाएंगे। खास बात यह है कि ये दोनों स्कूटर पूरी तरह से 'मेड इन इंडिया' होंगे, यानि इनका पूरा उत्पादन भारत में ही किया जाएगा। कंपनी के मुताबिक 2021 की अंतिम तिमाही में दोनों स्कूटरों की बिक्री भी शुरू कर दी जाएगी। हालांकि कंपनी ने इनकी कीमतों को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। 

शनि, 31 जुलाई 2021 - 04:50 PM / by अमन शुक्ला

Tags: BGAUSS, Electric Vehicles, new launch, Automobile

Courtesy: Carandbike

EV charging

फोटो: Jansatta News

अब नहीं रहेगी इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की चिंता

अब देश भर में इलेक्ट्रिक व्हीकल को आसानी से चार्ज किया जा सकेगा। दरअसल, पेट्रोल पंप पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए टाटा पावर ने हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ एक समझौता करने की बात कही है, जिसके मुताबिक टाटा देश के प्रमुख शहर और प्रमुख हाईवे पर स्थित एचपीसीएल के पेट्रोल पंप पर अपना इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी। इससे देश में इलेक्‍ट्रि‍क वीइकल को अधि‍क संख्‍या में बढ़ावा मिलेगा।

सोम, 19 जुलाई 2021 - 05:15 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: HPCL, TATA power, Electric Vehicles, EV charging

Courtesy: Jansatta News

Tamilnadu student made a e-cycle

फ़ोटो: Indiamart

तमिलनाडु के एक स्टूडेंट ने बनाई सोलर एनर्जी से चलने वाली साइकिल

तमिलनाडु के धनुष नाम के एक लड़के ने सोलर एनर्जी से चलने वाली एक ई-साइकिल बनाई है। यह ई-साइकिल सोलर पैनल की मदद से लगातार 50 किलोमीटर तक चल सकती है। जिसके लिए सिर्फ 1.50 रुपये का खर्चा आता है। साइकिल में चार्जिंग  कम होने के बाद भी 20 किमी से ज्यादा चल सकती है। धनुष का कहना है कि इसकी बैटरी के लिए इस्तेमाल होने वाली बिजली की कीमत पेट्रोल की कीमत की तुलना में बहुत कम है।

शनि, 10 जुलाई 2021 - 05:15 PM / by अजहर फारूक

Tags: E-cycle, Tamilnadu, Solar Energy, Electric Vehicles

Courtesy: Ndtv Hindi News

9000 rupess cut in electric scooter

फ़ोटो: Indian Autos Blog

इलेक्ट्रिक वाहन के चाहने वालों के लिए एम्पीयर ने अपने स्कूटर पर घटाए 9000 रुपये

एम्पीयर इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दामों में 9000 रुपये की बड़ी कटौती की है। कंपनी के CEO रॉय कुरियन ने कहा, "FAME II पॉलिसी में सब्सिडी संशोधन के साथ, यह स्कीम इलेक्ट्रिक वेहिकल को अफोर्डेबल बनाती है क्योंकि अब अधिक से अधिक ग्राहक इसके लिए जा सकते हैं। संशोधित सब्सिडी के साथ, बेंगलुरु में एम्पीयर ज़ील इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें 68,990 रुपये से घटाकर 59,990 रुपये कर दी गई हैं।

शनि, 19 जून 2021 - 04:55 PM / by अजहर फारूक

Tags: Electric Vehicles, ampier electric, FAME II Policy, Electric Scooter

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

BMW iX

फोटो: New Atlas

BMW ने लॉन्च की अपनी पहली हेक्सागोनल स्टीयरिंग व्हील वाली इलेक्ट्रिक कार

लग्जरी कार निर्माता BMW ने नई इलेक्ट्रिक SUV BMW iX को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक यह कार फुल चार्ज होने पर 483 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। नई BMW कार में डबल इलेक्ट्रिक मोटर दी गयी है जिससे कार महज 4.6 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। BMW ने पहली बार किसी कार में हेक्सागोनल स्टीयरिंग व्हील दिया है।

शुक्र, 04 जून 2021 - 04:01 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: BMW, Automobile, Electric Vehicles, new launch

Courtesy: Live Hindustan

Piaggio One Scooter

फोटो: AutoCar

बेहतरीन डिज़ाइन और नए फीचर्स के साथ पेश हुई Piaggio One इलेक्ट्रिक स्कूटर

Piaggio वाहन निर्माता ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Piaggio One से पर्दा उठा दिया है। यह स्कूटर नया और फ्रेश लुक के साथ पेश किया गया है, जिसमें डिजिटल कलर इंस्ट्रूमेंट पैनल, फुल LED लाइट्स, कीलेस स्टार्ट सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग और दो राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। भारत में इसे कब लॉन्च किया जाएगा उसकी पुष्टि अभी नहीं की गयी है। 

गुरु, 27 मई 2021 - 03:45 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Piaggio, Electric Vehicles, Automobiles, Electric Scooter

Courtesy: Live Hindustan

Skellig Pro

फोटो: GoZero

भारतीय सड़कों पर उतरी नई इलेक्ट्रिक साइकिल Skellig Pro

भारत में इलेक्ट्रिक साइकिल Skellig Pro को लॉन्च किया गया है। इस साइकिल को ब्रिटेन की कंपनी GoZero ने डिज़ाइन किया है। Skellig Pro में 400Wh की लिथियम बैटरी है जिसे महज 3 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। यह साइकिल फुल चार्ज पर 70 किलोमीटर तक ड्राइविंग रेंज देती है। साइकिल में 7 स्पीड गियर सिस्टम, 26x2.35 इंच चौड़े टायर और दमदार डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसकी शरुआती कीमत 34,999 रुपये रखी गई है।

रवि, 23 मई 2021 - 07:01 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: GoZero, Electric Vehicles, electric bicycle, skellig pro

Courtesy: Live Hindustan