फोटो: The Financial Express
Russia Ukraine War: रूस ने लगाया फेसबुक पर बैन
यूक्रेन के साथ जारी जंग के बीच रूस ने फेसबुक पर प्रतिबंध लगा दिया है। रूसी सरकार की सेंसरशिप एजेंसी रोसकोम्नाडजोर ने प्रतिबंध के कारण के रूप में फेसबुक के रूसी राज्य मीडिया समूहों के खिलाफ भेदभावपूर्ण रवैया बताया है। रूस में लगे इस बैन पर फेसबुक वैश्विक मामलों के अध्यक्ष निक क्लेग ने कहा कि कंपनी अपनी सेवाओं को बहाल करने के लिए वह सब कुछ करना जारी रखेगी, जो वह कर सकती है।
Tags: Russia-Ukrain conflict, facebook ban, Discrimination, against propoganda
Courtesy: Oneindia Hindi
फोटो: Navbharat Times
Russia Ukraine War : रूस ने Facebook के इस्तेमाल पर लगाई 'आंशिक पाबंदी'
रूस ने फरवरी 25 को फेसबुक के इस्तेमाल पर ‘आंशिक प्रतिबंध' लगाने का फैसला किया है। रूस ने ये कार्रवाई सुरक्षा के मद्देनजर की है।यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्रवाई के मद्देनजर क्रेमलिन समर्थित मीडिया पर रोक लगा दी थी। रूस की सरकारी संचार एजेंसी 'रोसकोमनादजोर' ने फ़रवरी 25 से यह पाबंदी तत्काल लागू हो गई है। Roskomnadzor ने अपने इस कदम को रूसी मीडिया की रक्षा के लिए उठाया गया कदम बताया।
Tags: facebook ban, Ukraine Russia Crisis, partial, restrictions
Courtesy: ABP News
फोटो: Tech Crunch
म्यांमार में सेना के तख्तापलट के बाद फेसबुक पर लगायी गई अस्थायी रोक
म्यांमार में नई सरकार के सैन्य शासन के खिलाफ प्रतिरोध के चलते, सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म फेसबुक पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है। फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा कि ''म्यांमार में दूरसंचार प्रदाताओं को फेसबुक पर अस्थायी रोक लगाने का आदेश दिया गया है।'' हालांकि प्रवक्ता ने बताया है कि प्राधिकारियों से सेवा को बहाल करने का आग्रह किया जा रहा है। फेसबुक पर बैन लगने के कारण, म्यांमार के निवासी अपनों से संपर्क और महत्वपूर्ण जानकारियां नहीं पहुंचा… read-more
Tags: Facebook App, Myanmar, Myanmar Government, facebook ban
Courtesy: Hindustan Samachar