Water Crises

फोटो: Patrika

ओडिशा: गर्मी से पहले ही शुरू हुई पानी की किल्लत

गर्मी का मौसम आने से पहले ही ओडिशा के कई ग्रामीण इलाकों में पानी की किल्लत बढ़ गई है। ओडिशा मयूरभंज जिले में लोगों को पानी लाने के लिए 3 से 4 किमी दूर जाना पड़ता हैं। स्थानीय लोगों द्वारा लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग से शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। बड़ीपारा संभाग के 14 ब्लॉकों में लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी की वजह से ट्यूबवेल्स भी सूख गए हैं।

सोम, 19 अप्रैल 2021 - 06:37 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Odisha, summer, water crisis, facing problem

Courtesy: Amarujala News

users facing problems in redmi note 10 series

फोटो: GSMArena.com

Redmi Note 10 सीरीज़ के यूज़र्स ने की स्मार्टफोन की शिकायत

भारत में पिछले महीने लॉन्च हुए Redmi Note 10 सीरीज़ के यूज़र्स को टच स्क्रीन, हैंडसेट स्लो, स्क्रीन फ्लिकरिंग की समस्या आ रही है, जिसकी शिकायत यूज़र्स ट्वीट के माध्यम से कर रहे हैं। यह समस्याएं तीनों स्मार्टफोन में यूज़र्स को देखने को मिल रही है। हालांकि सोशल मीडिया के माध्यम से  Redmi India अपने यूज़र्स की शिकायतों का समाधान करने की कोशिश कर रही है। वहीं कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस समस्या से जुड़ा किसी प्रकार का बयान नहीं दिया है।

शनि, 10 अप्रैल 2021 - 08:54 PM / by Shruti

Tags: Xiaomi India, Xiaomi Company, Redmi Note 10, facing problem

Courtesy: Gadgets360 News