Viral photo fact check

फोटो: ANI

Fact Check: जानिए सड़क पर बैठी ऑक्सीजन मास्क लगाएं महिला के तस्वीर की सच्चाई

सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल तस्वीर जिसमें एक महिला सड़क पर ऑक्सीजन लगा कर बैठी है, उसे शेयर कर यूज़र्स द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था को बीमार बताया गया है। असल में ये तस्वीर यूपी के मेडिकल कालेज की है, जहाँ एक महिला ऑक्सीजन मास्क पहने अपने बेटे के साथ ऐंबुलेंस का इंतजार करती नज़र आ रही है लेकिन वहां कोई वाहन नहीं दिखता है। इस खबर को अप्रैल 7, 2018 को एक न्यूज एजेंसी ने पब्लिश किया था। 

शुक्र, 23 अप्रैल 2021 - 11:02 AM / by Shruti

Tags: Viral Photo, Fact Check, Woman with oxygen mask, medical emergency

Courtesy: bhaskar news

Fake 12th Board Exam Datesheet-CBSE

फोटोः Jagran Josh

फैक्ट चेक: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही 12वीं बोर्ड परीक्षा की फ़र्ज़ी डेट शीट

सोशल मीडिया पर सीबीएसई 12वीं कक्षा बोर्ड परीक्षा की फ़र्ज़ी (Fake) डेट शीट वायरल हो रही है। इस डेट शीट के अनुसार 12वीं कक्षा बोर्ड परीक्षा मार्च 15, 2021 से शुरू होगी। इस पर प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो(PIB) फैक्ट चेक ने ट्वीट करते हुए इस डेट शीट को फ़र्ज़ी बताया है। दिसंबर 10 को हुई लाइव वेबिनार में शिक्षा मंत्री ने बताया कि मंत्रालय अभी इस पर विचार कर रहा है और परीक्षा डेट्स से सम्बंधित कोई भी जानकरी आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी।

शुक्र, 11 दिसम्बर 2020 - 02:19 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: CBSE, Fake Datesheet, Press Information Bureo, Fact Check

Courtesy: AMARUJALA NEWS