फोटो: The Times of India
महंगा हो सकता है हवाई सफर, जेट फ्यूल के रेट 10वीं बार बढ़े
हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को अब अधिक किराया देना होगा क्योंके जेट ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। मई 16 को जेट ईंधन की कीमत में 5.3% की बढ़ोतरी की गई है। इस वर्ष ये 10वीं बार है, जब ईंधन के दाम बढ़े हैं। राष्ट्रीय राजधानी में विमानन टर्बाइन ईंधन की कीमत 1,23,039.71 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। इस बढ़ोतरी के बाद एयरलाइंस किराए में बढ़ोतरी करने पर विचार कर सकती है।
Tags: jet fuel, jet fuel price, flight tickets
Courtesy: Zee News