Florona

फोटो: Free Press Journal

इजराइल में सामने आया फ्लोरोना का पहला मामला

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच इजराइल में फ्लोरोना का पहला मामला सामने आया है। फ्लोरोना कोविड 19 और इंफ्लूएंजा का डबल इंफेक्शन है। इस वेरिएंट की जानकारी दिसंबर 30 को अरब न्यूज ने दी है। वहीं इजराइल में कमजोर इम्यूनिटी वालों और बुजुर्गों को बूस्टर डोज लगाई जाएगी। बूस्टर डोज के जरिए मरीजों में संक्रमण की दर कम होगी। इससे मौत का जोखिम भी कम होगा। यहां अबतक 1,380,053 मामले सामने आए है।

शनि, 01 जनवरी 2022 - 10:47 AM / by रितिका

Tags: Florona, Israel, Omicron variant, Omicron Scare

Courtesy: Aajtak News