Yogi Government

फोटो: Newstrack

अब ग्रेजुएशन तक मजदूर के बच्चों का पूरा खर्चा उठाएगी योगी सरकार

श्रम विभाग की ओर से हाल ही में सीएम योगी और कैबिनेट को दिए गए प्रेजेंटेशन में 100 दिन से पांच साल के बीच किए जाने वाले कार्यों का रोडमैप पेश किया गया। इसमें निर्माण क्षेत्र में पंजीकृत मजदूरों के बच्चों को स्नातक स्तर तक मुफ्त शिक्षा देने की बात कही गई है। इस प्रस्ताव को छह महीने के भीतर लागू किया जाना है। अगर ऐसा होता है तो करीब डेढ़ करोड़ पंजीकृत श्रमिकों के परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। 

शनि, 23 अप्रैल 2022 - 04:15 PM / by सपना सिन्हा

Tags: children of laborers, Yogi Government, free education

Courtesy: Live Hindustan

Alaska

फोटो: Wikipedia

दुनिया के इन देशों में रहने पर मिलता है इतना कुछ

दुनियाभर में कई ऐसे देश हैं, जहाँ शिफ्ट होने पर वहां की सरकार लोगो को पैसे और बहुत सी फ्री सुविधा देती है। ऐसे ही एक देश का नाम है 'न्यू हेवन सिटी'। इस देश में रहने पर सरकार करीब 7 लाख रुपये और बच्चों को फ्री शिक्षा देती है। ऐसे ही अमेरिका के अलास्का में लोगो को बसने के लिए 1.5 लाख रुपये मिलते हैं। एशियाई देश वियतनाम भी अपनी अर्थव्यवस्था बढ़ाने के लिए लोगो को आसानी से नोकरी दे देता है।

शुक्र, 03 दिसम्बर 2021 - 02:20 PM / by अजहर फारूक

Tags: Alaska, new heaven city, free education, Asia

Courtesy: Zee News

Free Education

फोटो: GlobalGiving

ओडिशा: कोरोना से अनाथ हुए सभी बच्चों को मिलेगी मुफ़्त शिक्षा

ओडिशा सरकार ने राज्य में कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को मुफ़्त शिक्षा और दो हजार रुपये की मासिक पेंशन देने का ऐलान किया है। ओडिशा सरकार की 'ग्रीन पैसेज' योजना के तहत महामारी से अनाथ बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए सभी जिलों के तहसीलदारों से कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है, जिससे जल्द ही इस योजना पर काम शुरू किया जा सके। 

बुध, 16 जून 2021 - 03:02 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Odisha, free education, National, Coronavirus

Courtesy: abplive

Shivraj Singh Chouhan

फोटो: Business Standard

शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में की गयी शिवराज सिंह चौहान की तारीफ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को 5000 रुपये की मासिक पेंशन और मुफ़्त शिक्षा देने का फैसला लिया था। इसी फैसले को लेकर शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में शिवराज सिंह चौहान की तारीफ की गई है। 'सामना' में लिखा कि मध्य प्रदेश सरकार का ये मानवीय निर्णय वास्तव में सराहनीय है, और अन्य राज्यों के लिए आदर्श हो सकता हैं। 'सामना' में शिवराज सिंह चौहान की पहल का स्वागत किया गया है। 

शनि, 15 मई 2021 - 07:55 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Madhya Pradesh, Shivraj Singh Chouhan, Coronavirus, free education

Courtesy: Live Hindustan