Crowds in cemeteries

फोटो: Patrika

शवों के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाटों और कब्रिस्तान में कम पड़ने लगी जमीन

देश में लगातार बढ़ती कोरोना की रफ़्तार में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर में गिरावट आई है, जिसकी वजह से मृत्यु दर में भी नए रिकॉर्ड बनते देखे जा रहे हैं। राजधानी दिल्ली में पिछले चार दिनों में 240 मौतें हो चुकी है, जिससे आईटीओ पर सबसे बड़े कोविड कब्रिस्तान में शवों को दफनाने के लिए जमीन कम पड़ने लगी है वहीं अंतिम संस्कार के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है। 

गुरु, 15 अप्रैल 2021 - 08:29 PM / by Shruti

Tags: COVID-19 outbreak, death rate, cremation ground, Funeral

Courtesy: jagran news

Culture and Traditions

फोटो: Magik India

छत्तीसगढ़: गोंड आदिवासियों ने शव को जलाने की जगह लिया दफनाने का फैसला

छत्तीसगढ़ में गोंड आदिवासियों के अंतिम संस्कार को लिए फैसले ने तूल पकड़ ली है। दो दिनों तक चले राज्य के कबीरधाम ज़िले में गोंड आदिवासियों की महासभा के दौरान ये फैसला लिया गया है कि गोंड समाज अपने अग्नि संस्कार की परंपरा को बदलकर शवों को जलाने के बजाय उन्हें दफनाएगा। इस बदलाव के फैसले को पेड़ बचाने के दृष्टिकोण से लिया गया है जिसे इन लोगों ने अपने संविधान में भी शामिल किया है। वहीं, राज्य संघ प्रचारक ने इस फैसले को एक साज़िश बताया है।

गुरु, 11 मार्च 2021 - 11:49 AM / by Shruti

Tags: Gond Tribes, Chattisgarh, Funeral, Culture & Tradition

Courtesy: BBC News

Funeral

फ़ोटो: Outlook India

लड़की ने की अपने भाई से शादी, पिता ने पुतला बना कर किया जीवित बेटी का अंतिम संस्कार

झारखंड के रामगढ़ से मानवता को शर्मसार करने वाला एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपनी ही बेटी के जीवित होते हुए उसका पुतला जलाकर अंतिम संस्कार कर दिया। सुनील महतो ने ऐसा इसलिए किया क्योकि उनकी पुत्री ने अपने ही चचेरे भाई से शादी कर ली। सुनील महतो का कहना है कि उनकी बेटी की इस हरकत से समाज व समुदाय में उनका नाम खराब हुआ है और इसलिए उन्होंने ये कदम उठाया है।

शुक्र, 05 मार्च 2021 - 03:33 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Funeral, girls marriage, Jharkhand

Courtesy: Outlook Hindi News