RELIANCE will commence the gas production from cluster

फोटो: DAINIK JAGRAN

रिलायंस साझीदार कंपनी बीपी पीएलसी संग शुरु करेगी गैस- क्लस्टर उत्पादन

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और ब्रिटेन में उसकी साझेदार कंपनी बीपी पीएलसी ने अप्रैल 25 को डीप वाटर गैस फील्ड केजी- डीजी ब्लॉक क्लस्टर में गैस उत्पादन शुरु करने का ऐलान किया है। इसकी जानकारी एक बयान जारी करके दी गयी साथ ही क्लस्टर प्रोडक्शन शुरु करने की भी घोषणा की गई। कंपनी ने सेटेलाइट क्लस्टर का उत्पादन शुरु होने की जानकारी साझा की है। पिछले साल दोनों कंपनियों ने क्लस्टर सेटेलाइट शुरु करने का इरादा किया था।

सोम, 26 अप्रैल 2021 - 06:22 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Reliance, gas, business, BP PLC

Courtesy: Dainik Jagran

Hospitalized Patients

Photo: Jagran

आंध्र प्रदेश में एक डेयरी से हुई गैस लीक, 14 लोग बेहोश, 3 की हालत गंभीर

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में पुतलापट्टू मंडल के बंदापल्ली के एक दूध डेयरी में गुरूवार शाम 5 बजे अमोनिआ गैस लीक होने से 14 लोग बेहोश हो गए। सब को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जिला कलेक्टर डॉ.नारायण भारत गुप्ता के अनुसार हाटसन कंपनी की दूध इकाई (Unit) में गैस लीक हुई  जिसके बाद वहा काम कर रही 14 महिला कर्मचारी बेहोश हुइ जिनमे 3 की हालत नाज़ुक है। गैस लीक होने का कारण अभी अज्ञात है।   

शुक्र, 21 अगस्त 2020 - 02:30 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Andhra Pradesh, gas, accident

Courtesy: JAGRAN