फोटो: Aglasem News
Gate की आंसर की सोमवार को होगी जारी
आईआईटी खड़गपुर Gate 2022 की आंसर की फरवरी 21 को जारी करेगा। इच्छुक छात्र आईआईटी की आधिकारिक वेबसाइट से छात्र आंसर की डाउनलोड कर सकते है। त्रुटी होने की स्थिति में उम्मीदवार आपत्ति भी दर्ज करा सकते है, जिसकी प्रक्रिया फरवरी 22 से शुरु होकर फरवरी 25 तक जारी रहेगी। आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवार को 500 रुपये का भुगतान करना होगा। Gate 2022 की फाइनल आंसर की मार्च 17 को जारी होगी।
Tags: GATE, GATE Exam, Results, Answer Key
Courtesy: NDTV News