Mamata Banerjee

फोटो: The Indian Express

गोवा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर टीएमसी ने किया बड़ा ऐलान

गोवा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर टीएमसी ने एक बड़ा ऐलान किया है। टीएमसी ने दिसंबर 11 को कहा कि गोवा में सत्ता में आने पर गृह लक्ष्मी योजना के तहत प्रत्येक महिला हो हर महीने पांच हजार रुपए दिए जाएंगे। टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के मुताबिक यह रकम सीधे लाभार्थियों के खाते में हस्तांतरित की जाएगी और इससे महंगाई से निपटने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि टीएमसी के सत्ता में आते ही इस योजना पर काम शुरू हो जाएगा। 

शनि, 11 दिसम्बर 2021 - 07:45 PM / by अमन शुक्ला

Tags: TMC, politics, Goa

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Ravi Naik

फोटो: The Indian Express

गोवा के पूर्व सीएम और कांग्रेस विधायक रवि नाइक ने दिया इस्तीफा

गोवा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक रवि नाइक ने दिसंबर सात को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वे जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। पिछले साल उनके दो बेटे भाजपा में शामिल हुए थे। गोवा विधानसभा चुनाव से पहले यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका हो सकता है। गोवा में अब कांग्रेस के पास सिर्फ तीन विधायक बचे हैं। 

मंगल, 07 दिसम्बर 2021 - 06:00 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Goa, Congress, BJP, politics

Courtesy: Amar Ujala News

international film festival

फोटो: jagran.com

गोवा में आज से शुरू होगा 52वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल

गोवा में आज नवंबर 20 से 52वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल शुरू हो रहा है, जो नवंबर 28 तक चलेगा। इसमें 95 देशों की 624 फिल्मों को प्रवेश मिला है। समारोह में पहली बार  नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम, जी 5 जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म को आमंत्रित किया गया है। इस महोत्सव में हेमा मालिनी और गीतकार प्रसून जोशी को इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर से सम्मानित किया जाएगा। अकादमी अवार्ड 2022 के लिए भारत की प्रविष्टि तमिल फिल्म'कुझंगल'को दिखाया जाएगा।

शनि, 20 नवंबर 2021 - 12:45 PM / by अमित व्यास

Tags: International Film Festival India, Goa, Bollywood

Courtesy: Amar Ujala News

Mamata Banerjee

फोटोः Deccan Herald

ममता बनर्जी पहली बार अक्टूबर 28 को करेंगी गोवा का दौरा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी अक्टूबर 28 को पहली बार गोवा का दौरा करेंगी। ममता बनर्जी ने खुद इस बात की जानकारी दी है। ममता बनर्जी ने गोवा के विपक्षी राजनीतिक दलों और नेताओं से उनकी पार्टी में शामिल होने का निवेदन किया है जिससे वह बीजेपी को हरा सके। टीएमसी अगले वर्ष गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव में लड़ने की घोषणा पहले ही कर चुकी है। 

शनि, 23 अक्टूबर 2021 - 07:30 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Mamata Banerjee, BJP, goa visit, Goa

Courtesy: NDTV

PM Modi

फोटो: Times Now News

प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे 'आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा' कार्यक्रम के लाभार्थियों के साथ बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर 23 को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा कार्यक्रम' के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। बातचीत के दौरान पीएम मोदी कार्यक्रम को सम्बोधित भी करेंगे। इस योजना की शुरुआत अक्टूबर 1, 2020 को की गई थी, जिसके अनुसार राज्य सरकार के एक अधिकारी को 'स्वयंपूर्णा मित्र' के रूप में नियुक्त किया जाता है। इस मौके पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद रहेंगे।

शनि, 23 अक्टूबर 2021 - 10:15 AM / by सपना सिन्हा

Tags: PM Modi, Goa, Pramod Sawant

Courtesy: Jagran News

Amit Shah

फोटो: India Today

अमित शाह के बयान के बाद पाकिस्तान ने दिया अपना जवाब

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अक्टूबर 14 को अपने गोवा दौरे पर एक राष्ट्रीय विश्वविद्यालय की आधारशिला रखते हुए पाकिस्तान को ललकारा था और उसे सीमाओं पर छेड़छाड़ करने पर सर्जिकल स्ट्राइक की याद दिलाई थी। अब पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अक्टूबर 15 को इसका जवाब देते हुए कहा कि भारतीय भारत के गृहमंत्री का बयान बीजेपी और आरएसएस की खतरनाक प्रवृत्ति को उजागर करता है जिसका मकसद क्षेत्रीय तनाव पैदा करना है।

शनि, 16 अक्टूबर 2021 - 09:50 AM / by अजहर फारूक

Tags: Amit Shah, Pakistan, Goa, India

Courtesy: Aaj Tak

Amit Shah

फोटो: India Today

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान को याद दिलाई अपनी हद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों गोवा के दौरे पर हैं। वहां गृह मंत्री अमित शाह ने अक्टूबर 14 को राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी है। इस कार्यक्रम के बाद उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया और कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में दखलअंदाजी करने की गलती न करे। अगर पाकिस्तान अपनी सीमाएं लांघी तो भारत एक और सर्जिकल स्ट्राइक करने से पीछे नहीं हटेगा।

शुक्र, 15 अक्टूबर 2021 - 12:40 PM / by अजहर फारूक

Tags: Amit Shah, Goa, Pakistan, Home Minister

Courtesy: Dainik Bhaskar

Pramod Sawant

फोटो: Indian Express

गोवा के मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से जुड़ने के लिए शुरू किया 'सरकार तुमच्या दारी' कार्यक्रम

गोवा में आगामी चुनाव से पहले, सरकार ने 'सरकार तुमच्या दारी' या 'आपके दरवाजे पर सरकार' नामक एक नया कार्यक्रम शुरू किया है। सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, "कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी सुविधाओं और सेवाओं को नागरिकों के करीब ले जाना है।" कार्यक्रम के तहत, सरकारी विभाग नागरिकों के मुद्दों जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड और किसान कार्ड आदि के लंबित आवेदनों के समाधान के लिए कैम्प का निर्माण करेंगे।

शनि, 09 अक्टूबर 2021 - 02:45 PM / by सपना सिन्हा

Tags: pramod sawants, Goa, sarkar tumcha dari

Courtesy: Republic World

uddhav thackeray and yogi adityanath

फोटो: Hayat News

यूपी व गोवा में विधानसभा चुनाव लड़ेगी शिवसेना

शिवसेना के नेता संजय राउत ने सितंबर 12 को कहा कि वे उत्तर प्रदेश व गोवा में चुनाव लड़ने जा रहें है। यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसे देखते हुए शिवसेना ने यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। इससे प्रदेश में बीजेपी सरकार को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। शिवसेना ने इसके लिए गठबंधन के संकेत दिए हैं।

रवि, 12 सितंबर 2021 - 03:20 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Shiv Sena, Uttar Pradesh, Goa, politics

Courtesy: India.Com

Pramod Sawant

फोटो: One India

सीएम सावंत ने वापस ली गणेश चतुर्थी की एसओपी: गोवा

गोवा सरकार ने सितंबर 7 को सीएम प्रमोद सावंत द्वारा ट्विटर पर अपनी अस्वीकृति व्यक्त करने के बाद आगामी गणेश चतुर्थी उत्सव के लिए जारी 'मानक संचालन प्रक्रियाओं' (एसओपी) को वापस ले लिया। त्योहार के महत्व को बताते हुए, सावंत ने कहा, वह व्यक्तिगत रूप से एक दिशानिर्देश से सहमत नहीं हैं जो "पुजारियों को पूजा के लिए अलग-अलग घरों में जाने से रोकता है"। इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि सरकार नए एसओपी जारी करेगी या नहीं।

बुध, 08 सितंबर 2021 - 01:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Pramod Sawant, Goa, SOP

Courtesy: Come IAS Hindi