FAU-G Game

फोटो: NDTV Gadgets 360

गणतंत्र दिवस के मौके पर लॉन्च हुआ FAU-G गेम

भारत की टेक्नोलॉजी कंपनी nCore ने जनवरी 26 गणतंत्र दिवस के मौके पर मेड इन इंडिया गेम FAU-G को लांच कर दिया है, और अब यह प्लेस्टोर पर डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध हो गया है। यह गेम यूज़र्स द्वारा फ्री में डाउनलोड किया जा सकेगा। यह गेम 460MB के साइज़ का है। यह गेम एंड्राइड 8 और उससे अपग्रेडेट वर्जन को सपोर्ट करेगा। साथ ही यह सिंगल प्लेयर गेम है लेकिन यूजर्स को कैंपेन मोड के साथ टीम डेथमैच मोड मिलेगा। 

मंगल, 26 जनवरी 2021 - 03:54 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: FAUG, nCore Games, gaming apps, google play store

Courtesy: Hindustan Samachar

Hike App

फोटो: DNA India

आधिकारिक तौर पर बंद हुआ Hike मैसेजिंग एप

सोशल मीडिया मैसेजिंग एप Hike को गूगल प्ले स्टोर एवं एप स्टोर से आधिकारिक रूप से हटा दिया गया है। Hike की सीईओ कविन भारती मित्तल ने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करके लिखा है कि ''अब हमारे लिए हाइक को विदाई देने का वक्त आ गया है। आपके प्यार, विश्वास और समर्थन के लिए धन्यवाद।'' मित्तल ने इस बात की वजह बताते हुए कहा कि पश्चिमी देशों की कंपनियों पर बैन नहीं लगता, hike एवं… read-more

सोम, 18 जनवरी 2021 - 12:24 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Hike, Social Media, google play store, Messaging app

Courtesy: JAGRAN NEWS