Humble One

फोटो: Gaadi Waadi

हंबल मोटर्स ने बनाई दुनिया की पहली सौर ऊर्जा से चलने वाली एसयूवी

कैलिफोर्निया की स्टार्टअप कंपनी हंबल मोटर्स ने दुनिया की पहली सौर ऊर्जा से चलने वाली एसयूवी कार बनाई है जिसमें 80 वर्गफुट का सोलर पैनल लगा हुआ है। यदि इस कार को सिर्फ सोलर पैनल से चलाया जाए तो यह रोज लगभग 96  किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगी। वहीं, इंटरनल बैटरी पर यह एसयूवी सिंगल चार्ज में 800 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। इसकी टॉप स्पीड 260 किलोमीटर प्रतिघंटा है और जानकारों के मुताबिक इस कार की कीमत 1,09,000 अमेरिकी डॉलर रखी जाएगी।… read-more

गुरु, 01 अप्रैल 2021 - 10:44 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Solar Energy, Solar Car, humble motors

Courtesy: Live hindsutan