Covid Vaccine for Children

फोटो: BBC

भारत में जल्द मिलेगी 2 से 18 साल के बच्चों को कोविड-19 वैक्सीन

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे की निदेशक प्रिया अब्राहम ने ओटीटी प्लेटफॉर्म 'इंडिया साइंस' को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि भारत में सितंबर या उसके अंत तक 2 से 18 साल के बच्चों के लिए भी कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है। इसके लिए कोवैक्सिन का ट्रायल तीसरे चरण में चल रहा है और इसके परिणाम जल्दी ही उपलब्ध हो जाएंगे। प्रिया ने यह भी बताया कि जाइडस कैडिला के टीके का भी परीक्षण चल रहा है।

गुरु, 19 अगस्त 2021 - 07:20 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Coronavirus Vaccines, Child Vaccination, national institute of virology, ICMR, Covaxin

Courtesy: Hindustan live

Cyrus Poonawalla

फोटो: Oneindia

कोविड टीके को मिक्स करने के पक्ष में नहीं सायरस पूनावाला

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इण्डिया के चेयरमेन डॉक्टर सायरस पूनावाला ने कहा कि वह कोरोना वायरस के दो अलग अलग टीको की खुराक देने के पक्षधर नहीं है। उन्होंने यह जवाब तिलक राष्टीय सम्मान प्राप्त करने के दौरान, पत्रकारों के आईसीएमआर की हालिया रिपोर्ट के पूछे जाने पर दिया। पूनावाला ने कहा की ‘‘मैं दो अलग-अलग टीकों को मिलाने के विरुद्ध हूं. दो भिन्न टीकों को मिलाने की कोई जरूरत नहीं है’’। 

शनि, 14 अगस्त 2021 - 08:30 AM / by मनोज बिष्ट

Tags: Covid Vaccine, Serum Institute of India, ICMR, Health

Courtesy: India.Com

New facts found in Icmr new study

फोटो: Hindustan Times

कोवैक्सिन और कोवीशील्ड की मिक्स डोज़ से ज़्यादा बढ़ेगी इम्युनिटी: ICMR

ICMR की मई-जून के बीच यूपी में कोरोना वैक्सीन की मिक्सिंग पर एक अध्ययन किया था। जिसके आंकड़े ICMR ने जारी कर दिए हैं। जिसके मुताबिक, कोवैक्सिन और कोवीशील्ड की मिक्स डोज़ से दो अलग अलग वैक्सीन की डोज़ कोरोना के खिलाफ ज़्यादा प्रभावी है। यह कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से लड़ने में भी कारगर है। इससे देश मे तीसरी लहर के खिलाफ लड़ने में काफी मदद मिलेगी और वैक्सीन की कमी भी दूर होगी।

रवि, 08 अगस्त 2021 - 05:20 PM / by अजहर फारूक

Tags: Covid-19, covaxine, Covishield vaccine, ICMR

Courtesy: Dainik Bhaskar

Covaccine

फोटो: TV9 Hindi

COVID के डेल्टा प्लस संस्करण के खिलाफ प्रभावी है Covaxin: ICMR

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के एक अध्ययन में कहा गया है कि Covaxin कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के खिलाफ भी कारगर है। इससे पहले, भारत बायोटेक ने कहा था कि कोवैक्सिन ने रोगजनक कोरोना के खिलाफ 77.8 प्रतिशत प्रभावशीलता और नए डेल्टा संस्करण के खिलाफ 65.2 प्रतिशत सुरक्षा का प्रदर्शन किया है। कोरोना के गंभीर मामलों के खिलाफ कोवैक्सिन 93.4 प्रतिशत कारगर साबित हुआ है। प्रभावकारिता डेटा स्पर्शोन्मुख कोरोना के खिलाफ 63.6 प्रतिशत सुरक्षा का… read-more

सोम, 02 अगस्त 2021 - 06:10 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Covid-19, ICMR, Covid-19 Vaccine

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Madhyapradesh have 79% of antibodies at the top

फ़ोटो: DD News

कोरोना के खिलाफ जंग में 79% एंटीबॉडीज के साथ नम्बर वन पर है मध्यप्रदेश

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के 70 जिलों में ICMR द्वारा हाल ही में किए गए राष्ट्रीय सीरो सर्वे के निष्कर्षों को साझा किया है। मध्य प्रदेश में सर्वेक्षण की गई आबादी में सीरोप्रीवैलेंस 79%, महाराष्ट्र में 58%, केरल में 44.4% राजस्थान में 76.2% और बिहार में 75.9% पाया गया। केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह दी है कि वे ICMR के परामर्श से सीरो सर्वेक्षण करें।

गुरु, 29 जुलाई 2021 - 10:30 AM / by अजहर फारूक

Tags: Covid-19, ICMR, Health Ministry, antibody

Courtesy: NDTV Hindi

डॉ बलराम भार्गव

फोटो: Hindustan Times

40 करोड़ लोगों पर कोरोना का खतरा: आईसीएमआर महानिदेशक

आईसीएमआर के महानिदेशक के अनुसार 40 करोड़ जनसंख्या पर अभी भी कोविड-19 का खतरा है। डॉ भार्गव ने राष्ट्रीय सीरो सर्वे के बारे में बताते हुए कहा कि भारत में सीरो प्रीवेलेंस 67.6 प्रतिशत है, यानी कि 67.6 प्रतिशत आबादी में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडीज मौजूद है। खास बात है कि 85 फीसदी हेल्थ वर्कर्स को कोविड हो चुका है। डॉ भार्गव ने कहा कि अगर स्कूल खोलने पर विचार किया जाए तो पहले प्राथमिक विद्यालयों को खोला जाए।

बुध, 21 जुलाई 2021 - 08:01 PM / by देवजीत सिंह

Tags: ICMR, Balram Bhargava, Covid-19, Serological Survey

IMCR Study

फोटो: ET Health World

कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने से कम होता है मौत का खतरा

कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद अस्पताल में भर्ती होने और मौत की आशंका काफी कम हो जाती है। इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च द्वारा 677 लोगों पर की गई रिसर्च में ये बात सामने आई है। रिसर्च में शामिल लोगों में से सिर्फ 9.8 फीसदी को ही  अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। इस स्टडी का उद्देश्य दोनों डोज लेने के बाद संक्रमण संबंधित जानकारी लेना था। 

शुक्र, 16 जुलाई 2021 - 04:01 PM / by रितिका

Tags: ICMR, Corona virus, Coronavirus Pandemic, Research Study

Courtesy: News 18 Hindi

Vaccination

फोटो: The News Minute

कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने से 95 फीसदी तक कम होता है मौत का खतरा

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की एक स्टडी के अनुसार कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों में कोरोना से मौत का खतरा 95 प्रतिशत तक कम पाया गया है। यह स्टडी फ़रवरी एक से मई 14 के बीच तमिलनाडु पुलिस के 1,17,524 जवानों पर की गई है। इस स्टडी के मुताबिक वैक्सीन की एक डोज लेने वालों में 82 प्रतिशत जबकि दोनों डोज लेने वालों में मौत का खतरा 95 प्रतिशत… read-more

बुध, 07 जुलाई 2021 - 12:30 PM / by अमन शुक्ला

Tags: ICMR, Coronavirus, Health, Vaccination

Courtesy: Aajtak News

Ugc planning to reopen universities

फ़ोटो: The Indian Express

यूनिवर्सिटीज़ को अगस्त से खोलने की तैयारी में जुटा UGC

कोविड की वजह से बंद यूनिवर्सिटीज़ को खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। UGC ने कैंपस खोलने को लेकर ICMR के डायरेक्ट, AIIMS के डॉक्टर और कई एक्सपर्ट्स के साथ बात की है। जिसमे ये सामने आया है कि, अगस्त की आखिर से यूनिवर्सिटी खुल सकती हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लासेज एक साथ कराई जाए। UGC के नए एग्जाम नियमानुसार स्टूडेंट 40% सिलेबस की परीक्षा ऑनलाइन दे सकता है। जहाँ सम्भव हो वहाँ सेनिटाइजर, ऑक्सीजन प्लांट भी कैंपस में ही लगना चाहिए।

मंगल, 29 जून 2021 - 03:45 PM / by अजहर फारूक

Tags: UGC, ICMR, Online classes, AIIMS

Courtesy: Dainik Bhaskar

Covishield & Covaxin vaccine

फोटो: Outlook India

शरीर में एंटीबॉडीज़ बनाने के मामले में कोवैक्सीन से आगे है कोवीशील्ड: शोध

कोरोना वायरस इंड्यूस्‍ड एंटी बॉडीज टीट्रे (कोवेट) की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस के खिलाफ इंसानी शरीर में कोवीशील्ड कोवैक्सीन से अधिक एंटीबॉडीज बनाती है। यह शोध उन स्वास्थ्य कर्मियों पर किया गया जिन्‍होंने कोवीशील्‍ड या कोवैक्‍सीन की दोनों खुराक लें ली थी। आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि, 'कोवीशील्‍ड की डोज़ के बीच का अंतराल इसलिए बढ़ाया क्योंकि पहली खुराक के बाद से ही इम्यूनिटी मजबूत हो रही है।'

सोम, 07 जून 2021 - 10:45 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: COVISHIELD, Coronavirus Vaccines, Covaxin, ICMR

Courtesy: Jagran News