फोटोः BBC
मस्जिद पर धमाके के बाद तालिबान ने नष्ट किया आतंकवादी समूह का ठिकाना
काबुल के ईदगाह मस्जिद में हुए बम धमाके के बाद तालिबान ने कार्रवाई करते हुए अक्टूबर 4 को इस्लामिक स्टेट-खुरासान (आईएस-के) को नष्ट कर दिया। खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार ये काबुल के उत्तरी उपनगर-पुलिस जिला 17 में स्थित एक आतंकवादी समूह का ठिकाना था। इस ठिकाने को नष्ट करने में तीन लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबाक बम धमाके के समय तालिबान के अधिकारी जबीउल्लाह मुजाहिद की मां के शोक समारोह के लिए लोग जमा हुए थे।
Tags: Taliban, moque attack, Kabul, isk
Courtesy: News Nation TV