Created new sensor for protecting jaundice

फोटो: BabyCenter

वैज्ञानिकों ने नवजात शिशुओं के शरीर में पीलिया की निगरानी के लिए बनाया नया उपकरण

जापान के योकोहामा नेशनल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने नवजात शिशुओं के शरीर में सटीकता के साथ पीलिया की निगरानी के लिए नए उपकरण को बनाने में सफलता हासिल की है। इससे रक्त में मौजूद बिलीरुबिन के स्तर का पता लगाने के साथ ही यह डिवाइस रियल टाइम में पल्स रेट और रक्त में मौजूद ऑक्सीजन का पता भी लगा पाएगा। फिलहाल डॉक्टर बिलीरुबिन के स्तर को मापने के लिए हाथ में पकड़े जाने वाले बिलीरुबिनोमीटर का उपयोग करते हैं। 

रवि, 07 मार्च 2021 - 12:00 PM / by Shruti

Tags: Japan Scientists, Created new sensor, Newborn, Jaundice

Courtesy: DOWN TO EARTH